बाहों में बाहें डाले कैटरीना कैफ ने कुछ ऐसा मनाया पहला क्रिसमस, देखिये तस्वीरें

 | 
vicky kaushal and kaitreena kaif celebrated their first christmas

एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने इसी महीने की 9 तारीख को राजस्थान में शादी की है। शादी के बाद ये विक्की और कैटरीना का पहला क्रिसमस है। ऐसे में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपना सब काम छोड़कर मुंबई वापस आ गए हैं। विक्की ने इस क्रिसमस को खास बनाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दिया। 

vicky and kaitreena

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने शादी के बाद पहला क्रिसमस सेलिब्रेट किया।  दोनों ने इस सेलिब्रेशन की प्यारी तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 

vicky and kaitreena

दोनों ने ये तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। इस तस्वीर में आप दोनों के चेहरों की खुशी साफतौर पर देख सकते हैं। 

vicky and kaitreena

आपको बता दे, शादी के बाद अपने पहले क्रिसमस को कैटरीना (Katrina Kaif) के साथ सेलिब्रेट करने के लिए शनिवार को विक्की (Vicky Kaushal) को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। 

vicky and kaitreena

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बाहों में बाहें डाले नज़र आ रहे हैं और उनके पीछे खूबसूरत क्रिसमस ट्री भी दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन 'Merry Christmas' लिखा। 

vicky and kaitreena

विक्की कैटरीना ने अपने घर क्रिसमस ट्री भी डेकोरेट किया। दोनों ने तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैंस को बधाईयां दी हैं। 

vicky and kaitreena

इसके साथ ही कैटरीना कैफ ने घर पर हुई डेकोरेशन की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की हैं। 

vicky and kaitreena kaif

विक्की कैटरीना ने अपने घर पर दोस्तों और परिवार वालों के साथ क्रिसमस पर डिनर भी किया। 

vicky and kaitreena

बहन इजाबैल के साथ कैटरीना कऐफ की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरलहो रही है।