शादी के बाद बिक्की-कैटरीना ने कंगना को भेजा स्पेशल गिफ्ट, बॉक्स खोलते ही क़्वीन ने कह डाली ये बाते!

 | 
vicky and kaitreena kaif

बॉलीवुड कपल Vicky kaushal and kaitreena kaif इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं। 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित ‘सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा’ में 7 फेरे लेकर हमेशा के लिए दूसरे को अपना बना लिया है। दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल होते ही पूरे बॉलीवुड समेत फैंस ने उन्हें खूब बधाईयां दी।

kangna ranaut

इस बीच न्यूली वेड कपल मुंबई पहुंचकर अपने दोस्तों को रिटर्न गिफ्ट भेजकर उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं। वहीं हाल में ही कंगना रनौत ने कटरीना और विक्की की शादी पर तारीफों के पुल बांधे थे और एक बार फिर कंगना ने उनसे जुड़ी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

कटरीना-विक्की ने भिजवाए कंगना के घर शादी के लड्डू

kangna ranaut

हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ द्वारा भिजवाए गए तोहफे की तस्वीर साझा की है। दरअसल, विक्की-कटरीना ने कंगना के लिए एक खूबसूरत तोहफा भेजा, जेसे देख कंगना ने थैंक्स करते हुए दोनों को फिर शादी की बधाई दी।

जी हां, हाल ही में कंगना रनौत ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। इस तस्वीर में एक फूलों से सजा गिफ्ट दिखाई दे रहा है। जो कि कैटरीना और विक्की ने भिजवाया है। इस तस्वीर पर कैप्शन देती हुई कंगना लिखती हैं- 'टेस्टी देसी घी के लड्डू जो न्यूली वेड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने भिजवाए हैं। इसके लिए शुक्रिया और आपको बधाई।'

हाल में लिखी थी पोस्ट

kangna ranaut

विक्की कटरीना की शादी के मौके पर कंगना ने पोस्ट लिखते हुए कहा था- 'बड़े होते हुए हमने कई कहानियां सुनी हैं, जिनमें अमीर पुरुष काफी छोटी लड़कियों से शादी करते थे। महिलाओं का अपने पति से ज्यादा सफल होना बड़ी दिक्कत के तौर पर देखा जाता था। छोटे लड़के से शादी करना तो दूर की बात है, एक खास उम्र के बाद महिलाओं के लिए शादी करना मुश्किल होता था।'

kangna ranaut

इसके साथ ही कंगना ने कहा- ' ये देखकर अच्छा लगता है कि अमीर और सक्सेसफुल महिलाएं, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की लीडिंग लेडीज इन सेक्सिट नॉर्म्स को तोड़ रही हैं। लोग तारीफ के काबिल हैं, जो रुढ़िवादिता को फिर से परिभाषित कर रहे हैं।' 

कंगना का फ़िल्मी सफरनामा 

kangna ranaut

बता दें कि हाल ही में कंगना ने अपनी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा वे 'तेजस' को लेकर भी इन दिनों लाइमलाइट में हैं। इस फिल्म में वे एयरफोर्स की फाइटर पायलट के किरदार में नजर आएंगी।