ट्रोलर्स के निशाने पर किंग खान: आर्यन खान केस...यूजर्स बोले- नशेड़ी के बाप के सारे ऐड बंद!

 | 
Shahrukh Khan

क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में फंसे आर्यन खान के पिता शाहरुख खान को बड़ा झटका लगा है। लर्निंग ऐप BYJU'S (बायजूस) ने बॉलीवुड एक्टर के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं शाहरुख के प्री-बुकिंग ऐड की रिलीजिंग भी नहीं की जा रही है। 

शाहरुख की स्पॉन्सरशिप डील्स में बायजूस सबसे बड़ा ब्रांड था। शाहरुख खान साल 2017 से बायजूस के ब्रांड एंबेसडर हैं। अब उनके बेटे आर्यन खान के न्यायिक हिरासत में जाने के बाद बायजूस ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों को रोक दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अग्रिम बुकिंग के बावजूद बायजूस ने उनके सभी विज्ञापनों को बंद कर दिया है।

देखिए किस तरह ट्रोल हुए शाहरुख खान..


कपिल मकरानी ने ट्वीट कर लिखा, BYJU'S ने नशेड़ी के बाप के सारे ऐड पर लगाई रोक, अब हिंदुस्तान में डर लगने लगेगा। शाहरुख खान की फोटो के साथ BYJU'S के एक पोस्टर को एडिट कर लिखा है- BYJU'S ऐप पर घर से बुक करें- चरस, गांजा, हेरोइन।

Shahrukh Khan 2

BYJU'S के एक पोस्टर को और पोस्टर को एडिट कर लिखा है, आइए प्यार में पड़ें चरस, कोकेन, हेरोइन के साथ। एमएल बागरी ने नशे करते हुए एक बच्ची की कार्टून फोटो शेयर कर लिखा, शाहरुख से प्रेरित BYJU'S के छात्र।


अभिषेक नाग ने BYJU'S का एडिटेड पोस्टर शेयर किया है, पोस्टर पर लिखा- गांजा की क्लास जल्द शुरू। अमरजीत सिंह ने 2 फोटो का कोलाज शेयर किया। पहली फोटो में स्टूडेंट्स पढ़ाई करते दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में एक व्यक्ति नशा करते दिख रहा है। पहली फोटो पर लिखा, नॉर्मल स्टूडेंट्स और दूसरी फोटो पर लिखा है, बायजूस स्टूडेंट्स।


कौशिक ने शाहरुख और आर्यन की फोटो शेयर कर लिखा- ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान जो कैंसर पैदा करने वाले गुटखा पान मसाला को बढ़ावा देते थे, उनके बेटे आर्यन खान को रेव पार्टी में रंगे हाथों पकड़ा गया। इस तरह से BYJUS के ग्राहक इससे अपना करियर बनाएंगे?

शाहरुख़ खान को इतना होगा नुकसान

Shahrukh Khan

आर्यन की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख की ट्रोलिंग शुरू हो गई थी। लोगों ने ब्रांड्स को भी टारगेट करना शुरू कर दिया था, जिनका विज्ञापन शाहरुख करते हैं। ब्रांड को एंडोर्स करने के बदले शाहरुख को सालाना 3 से 4 करोड़ रुपए मिलते थे। वे 2017 से कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं। 

कितनी है बायजूस की वैल्युएशन?

इसी सप्ताह बायजूस ने 30 करोड़ डॉलर की बड़ी फंडिंग जुटाई थी। इसके बाद कंपनी की वैल्युएशन 18 अरब डॉलर यानी करीब 1,342.10 अरब रुपये हो गई है। जबकि साल की शुरुआत में पिछले फंडिंग राउंड के बाद बायजूस की वैल्यू 16.5 अरब डॉलर थी। 

और किन कंपनियों के साथ है किंग खान की डील?

बायजूस किंग खान की सबसे बड़े स्पॉन्सरशिप डील्स में से एक था। इसके अवाला वे ICICI बैंक, रिलायंस जियो, LG, दुबई टूरिज्म, हुंडई जैसी करीब 40 कंपनियों का एंडोर्समेंट हैं। इसके अवाला वे हुंडई, एलजी, दुबई टूरिज्म और रिलायंस जियो जैसी कई कंपनियों के लिए भी चेहरा हैं। 

कंपनी को क्यों लेना पड़ा फैसला?

आर्यन की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख की ट्रोलिंग शुरू हो गई थी। लोगों ने ब्रांड्स को भी टारगेट करना शुरू कर दिया था, जिनका विज्ञापन शाहरुख करते हैं। लोग बायजूस पर सवाल उठाने लगे थे। वे पूछने लगे कि शाहरुख को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाकर कंपनी क्या संदेश देना चाहती है। 

Shahrukh Khan

लोगों ने पूछा कि क्या शाहरुख अपने बेटे को यही सिखा रहे हैं? एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, 'रेव पार्टी कैसे करें? बायजूस की ऑनलाइन क्लास में जुड़ा नया सिलेबस। मीडिया पर लोग BYJU'S से सवाल पूछ रहे थे कि कंपनी शाहरुख को ब्रांड एंबेसडर बनाकर क्या संदेश दे रही है? क्या एक्टर अपने बेटे को यही सब सिखाते हैं।

आर्थर रोड जेल भेजे गए आर्यन खान

आर्यन खान और अन्य आरोपियों को आर्थर जेल में 3-5 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेल में रखा जाएगा। आर्यन के साथ मामले में गिरफ्तार 5 अन्य आरोपियों को भी जेल भेज दिया गया, जबकि आरोपी मुनमुन धमेचा सहित दो महिला आरोपियों को भायखला महिला जेल भेजा गया है।