क्या सलमान खान का घर है अय्याशी का अड्डा? भाईजान ने तगड़ा जवाव दिया है

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान का आज टॉक शो पिंच 2 (Pinch 2) उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। अरबाज खान के इस शो के सीजन 2 के सबसे पहले एपिसोड में सलमान खान गेस्ट के रूप में दिखाई दिए। ‘पिंच 2’ (Pinch 2) में अरबाज खान शो के फॉर्मेट के हिसाब से
 | 
क्या सलमान खान का घर है अय्याशी का अड्डा? भाईजान ने तगड़ा जवाव दिया है

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान का आज टॉक शो पिंच 2 (Pinch 2) उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। अरबाज खान के इस शो के सीजन 2 के सबसे पहले एपिसोड में सलमान खान गेस्ट के रूप में दिखाई दिए। ‘पिंच 2’ (Pinch 2) में अरबाज खान शो के फॉर्मेट के हिसाब से सोशल मीडिया पर किए जाने वाले ट्वीट्स पर गेस्‍ट से सवाल पूछते हैं। इनमें कई ट्रोल्‍स भी होते हैं।

सलमान खान के साथ भी अरबाज ने यही किया। आपको बता दें, पिंच के पहले सीजन में अरबाज खान ने सलमान खान को अपने शो में इनवाइट किया था, लेकिन सलमान खान ने उस सीजन में आने से मना कर दिया था। इस शो का फॉर्मेट ये है कि अरबाज खान लोगों के ट्वीट पढ़ कर गेस्ट को बताते हैं और उसपर प्रतिक्रिया लेते हैं।

सलमान खान का घर अय्यासी का अड्डा?

क्या सलमान खान का घर है अय्याशी का अड्डा? भाईजान ने तगड़ा जवाव दिया है
Image Source: Pinch 2 (Video ScreenShot)

इसी कड़ी में आगे अरबाज ने एक दूसरे यूजर का ट्वीट पढ़कर सुनाया, जिसमें कहा गया कि सलमान खान का घर अय्याशी का अड्डा है। इसके जवाब में सलमान ने कहा, ‘आपने मेरे घर में ऐसा क्‍या देख लिया जो आपको यह अय्याशी का अड्डा लगने लगा।’ इसका कोई चांस नहीं है, क्योंकि हमारे पापा (सलीम खान) हमें शूट कर देंगे।

सलमान के फार्महाउस को लेकर एक यूजर ने कहा कि ये फार्महाउस नहीं जिला है। इस पर सलमान कहते हैं, ‘ये मेरा फार्महाउस नहीं है ये अर्पिता का है। ये हमारा फार्महाउस है। हम लोग इतने सारे लोग हैं कि इसे जिला कह सकते हैं।

सलमान खान की बीबी और बच्चे?

क्या सलमान खान का घर है अय्याशी का अड्डा? भाईजान ने तगड़ा जवाव दिया है
Image Source: Pinch 2 (Video ScreenShot)

इस दौरान एक मजेदार ट्वीट में यूजर ने दावा किया कि सलमान खान शादीशुदा हैं और उनकी यह सीक्रेट फैमिली दुबई में रहती है, जिसमें एक 17 साल की बेटी भी है। अरबाज ने सलमान से इस ट्वीट पर सवाल किया। गेस्‍ट बनकर आए ‘भाईजान’ सलमान ने इसका मजेदार जवाब भी दिया।

दरअसल जिस ट्वीट को अरबाज ने पढ़ा उसमें यूजर ने लिखा था:-

”भारत में सब जानते हैं की तुम दुबई में अपनी बीवी नूर और 17 साल की बेटी के साथ हो। आप कब तक हमें बेवकूफ बनाने की कोशिश करेंगे?’

सलमान खान का जोरदार रिप्लाई

क्या सलमान खान का घर है अय्याशी का अड्डा? भाईजान ने तगड़ा जवाव दिया है
Image Source: Pinch 2 (Video ScreenShot)

सलमान खान ने जब यह सुना तो वह भी अवाक रह गए। उन्‍होंने पूछा कि यह किसके बारे में है। इस पर अरबाज ने कहा कि यह आपके ही बारे में हैं। सलमान खान ने इसके जवाब में कहा:-

‘इन लोगों के पास बहुत जानकारी है। यह सब बकवास बातें हैं। मुझे नहीं पता कि ये किसके बारे में बात कर रहे हैं और उन्‍होंने यह क्‍यों पोस्‍ट किया है। क्‍या इस आदमी को वाकई ये लगता है कि मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा?’

ये सब बकवास है। भाई मेरी पत्नी नहीं है। मैं नौ साल की उम्र से भारत में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहता हूं। मैं जवाब नहीं देना चाहता हूं इस व्यक्ति को क्योकि पूरा भारत जानता है कि मैं कहां रहता हूँ।

सलमान खान को पहले सीजन में क्यों नहीं बुलाया?

क्या सलमान खान का घर है अय्याशी का अड्डा? भाईजान ने तगड़ा जवाव दिया है
Image Source: Pinch 2 (Video ScreenShot)

अरबाज पहले ही कह चुके हैं कि उनका यह शो इस बार पहले सीजन से भी बड़ा होने वाला है। अरबाज खान ने शो के पहले सीजन में सलमान खान को इन्‍वाइट नहीं किया था। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘मैं चाहता था कि पहला सीजन अपने बूते सफल हो, इसलिए मैंने पहले सलमान को नहीं बुलाया।’