The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को दी गई ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा!

 | 
the kashmir files director vivek agnihotri

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को गृह मंत्रालय ने Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। खबर है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो के थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने यह सुरक्षा विवेक को दी है। इसका मतलब है कि पूरे भारत में विवेक अग्निहोत्री जहां भी जाएंगे, उनके साथ CRPF के जवान मौजूद रहेंगे। 


आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज को एक हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म थमने के मूड में बिल्कुल नहीं है बल्कि हर दिन के साथ इसकी कमाई में भी उछाल आता जा रहा है। आज से फिल्म का दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है। 

क्या है Y कैटेगरी की सुरक्षा?

Y कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 8 सुरक्षाकर्मी शख्स की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाते हैं। इसमें जिस वीआईपी को सुरक्षा दी जाती है, उसमें पांच आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उसके घर पर लगाए जाते हैं। साथ ही तीन शिफ्ट में तीन पीएसओ सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसका साफ़ मतलब है कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सात से आठ कमांडो 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा में चौबीसों घंटे अग्निहोत्री की सुरक्षा करेंगे।

फिल्म में दिखाया है कश्मीरी पंडितों का दर्द!

the kashmir files
Image Source: Social Media

फिल्म में साल 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के बारे में दिखाया गया है। फिल्म बनने में कई चैलेंजज आए। विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी भी इस फिल्म का छोटा सा हिस्सा थी। कश्मीरी आतंकवादी ताकतें एक्सपोज हो गई हैं। जिसके बाद कश्मीरियत और कश्मीर में शांति की बात करने वाले दोमुंहे लोग इस कदर जल उठे हैं कि उनके इशारे पर चंद मुट्ठीभर लोग विवेक अग्निहोत्री को धमकियां दे रहे हैं। 

'द कश्मीर फाइल्स' ने बनाये कई रिकॉर्ड 

आपको बता दे, 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म इस बक्त सुपरहिट साबित हुई है। फिल्म अब 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। गुरुवार को 7वें दिन फिल्म ने लगभग 18.05 रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म ने 97.30 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने शुक्रवार को 3.55 करोड़, शनिवार को 8.50 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 15.05 करोड़, मंगवार को 18 करोड़, बुधवार को 19.05 करोड़ की कमाई की थी।


इस फिल्म की कमाई के आंकड़ों से अनुपम खेर भी काफी खुश हैं। उन्होंने फिल्म की कमाई को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने इस फिल्म की सफलता तो फिल्म जगत की जीत बताया है। उन्होंने कोविड काल के बाद किसी फिल्म का इस तरह से हिट होना शुभ संकेत बताया है।   

कई राज्यों ने किया 'द कश्मीर फाइल्स' टैक्स फ्री


कश्मीर फाइल्स की इन दिनों पूरे देश में चर्चा है। फिल्म को हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में कर मुक्त घोषित कर दिया गया है। वहीं, कुछ लोग इसे पूरे भारत में टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं। फिल्म को देखने वाले ज्यादातर लोगों का कहना है कि फिल्म में 1990 के दौर में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म को दिखाया गया है।