कई बड़े स्टार की फिल्मों को पछाड़ ब्लॉकबस्टर हुई 'द कश्मीर फाइल्स', जानिए अबतक कितनी कमाई की?

विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को फिर से परिभाषित कर रही है। वंही अब भी फिल्म का कलेक्शन लगातार जारी है। जिस फिल्म का छोटे पैमाने पर प्रचार किया गया था, वह अब नाटकीय रूप से एक ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है।
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने फ़िलहाल पूरे हिंदी सिनेमा को चौंका दिया है।शुरूआती दो दिनों में, फिल्म मुख्य रूप से महानगरों के लोगों को आर्कषित कर रही थी, लेकिन अब फिल्म ने पूरे देश के लोगों को सिनेमाघरों में जाने पर मजबूर कर दिया है।
सिनेमाघरों में बढ़ाई गई स्क्रीन्स
जानकारी के मुताबिक फिल्म के स्क्रीन्स की संख्या सोमवार को ढाई हजार के करीब जा पहुंची है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को शुरुआत में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। दर्शकों के दिल में कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक कहानी के बारे में जानने की उत्सुक को देखते हुए 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस ने अपनी स्क्रीनिंग को 1000 से अधिक स्क्रीन पर विस्तारित कर दिया था। वहीं वीकेंड पर इस संख्या को बढ़ाकर 2000 तक कर दिया गया।

इसी बजह से निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पूरे देश में बीते चार दिन से बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रखा है। इसके बाद भी लोग सिनेमाघरों में फर्श बैठकर फिल्म देखते नजर आ रहे हैं। फिल्म की सफलता की सबसे बड़ी वजह इसे देखकर निकलने वालों की तारीफ मानी जा रही है और एक तरह से ये फिल्म घर घर में ट्रेडिंग हो रही है।
'द कश्मीर फाइल्स' ने तीन दिनों में कितनी कमाई की?
'द कश्मीर फाइल्स' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन जैसे-जैसे दिन गुजरते जा रहे हैं, फिल्म की कमाई में केवल इजाफा होते जा रहा है। शुक्रवार को 3.25 करोड़ रुपये, शनिवार को 8.25 करोड़ रुपये और रविवार को करीब 14 करोड़ रुपये की कमाई सिनेमाघरों में की। सोमवार देर शाम मुंबई पहुंचे आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने सोमवार को शुरुआती रुझानों में 18 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लिया है।
India is at war.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 21, 2022
But nobody is telling you.
Not anymore.
Pl watch the trailer of the most Brutally Honest story of Kashmir Genocide.
Pl share ONLY if you like it. #TheKashmirFiles #RightToJustice
https://t.co/xBpSNZVTnh
फिल्म ने वीकेंड पर कुल 22.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि वीकडे पर फिल्म ने रविवार का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया और चौथे दिन यानी सोमवार को जबरदस्त उछाल मारी। अब तक, फिल्म ने कुल 43.15-45.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
#OneWordReview…#TheKashmirFiles: BRILLIANT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2022
Rating: ⭐️⭐⭐️⭐️½#TheKashmirFiles is the most powerful film on #Kashmir and the genocide and exodus of #KashmiriPandits... Hard-hitting, blunt, brutally honest… JUST DON’T MISS IT. #TheKashmirFilesReview pic.twitter.com/FPnw7OidMK
आपको बता दे, किसी फिल्म का पहले सोमवार को 15 करोड़ रुपये से ऊपर कमाई करना एक रिकॉर्ड माना जाता है। और, अगर ये कलेक्शन रविवार से ज्यादा हो तो अगले शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म के लिए ये खतरा भी माना जाता है।
Day 4 [Monday] Biz: TOP 4 SCORERS [post pandemic times]...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 15, 2022
1. #TheKashmirFiles: ₹ 15.05 cr
2. #Sooryavanshi: ₹ 14.51 cr
3. #GangubaiKathiawadi: ₹ 8.19 cr
4. #83TheFilm: ₹ 7.29 cr#Hindi films. #India biz.
Note:#Tanhaji: ₹ 13.75 cr#Uri: ₹ 10.51 cr
[Pre-#Covid times] pic.twitter.com/CHTrpjOuZm
इस लिहाज से फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कामयाबी 18 मार्च को रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार, कृति सेनन और अरशद वारसी की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की ओपनिंग पर भी असर डाल सकती है।
While *most films* crash/fall on the crucial Monday, #TheKashmirFiles is on a RECORD-SMASHING SPREE... Mon is similar to Sun… #TKF is a SMASH-HIT… On course to be a BLOCKBUSTER… Fri 3.55 cr, Sat 8.50 cr, Sun 15.10 cr, Mon 15.05 cr. Total: ₹ 42.20 cr. #India biz. pic.twitter.com/yyd2qbwcB1
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 15, 2022
इसी के साथ ही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’, अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’, अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘रा वन’ के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।