बिन शादी मां बनने वाली हैं स्वरा भास्कर, बोलीं- मुझसे और इंतजार नहीं हो रहा...!

अपनी बेबाकी के लिए सोशल मीडिया की चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर चर्चा में है। मीडिया खबरों के अनुसार, शादी से पहले ही स्वरा भास्कर माँ बनना चाहती है, जी है आपने बिलकुल सही पढ़ा 33 साल की एक्ट्रेस का नाम अब उन हस्तियों के साथ शामिल हो जायेगा जिन्होंने बिना शादी के लिए फैमिली शुरू करने का फैसला किया।
मालूम हो कि फिलहाल स्वरा किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं, बल्कि सिंगलहुड का आनंद ले रही हैं। ऐसे में उन्होंने फैसला लिया है कि वो जल्द ही बह एक बच्चे की माँ बनेगी। इसकी कानूनी प्रक्रिया लंबी होती है इसलिए इसपर भी स्वरा आगे बढ़ चुकी हैं।
बिना शादी के माँ बनेगी स्वरा भास्कर
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, स्वरा ने सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स एथॉरिटी (CARA) में खुद को प्रॉस्पेक्टिव पैरेंट के रूप में पंजीकृत करवा दिया है। ऐक्ट्रेस ने एक संभावित दत्तक पैरंट के तौर पर साइन किए। वह फिलहाल बच्चे को गोद लेने की वेटिंग लिस्ट में है। एक्ट्रेस ने खुद खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें एडॉप्शन के लिए प्रोसेस भी शुरू कर दी है।
स्वरा भास्कर ने बच्चा गोद लेने के बारे में मीडिया को बताया कि मैं हमेशा बच्चे और परिवार चाहती थी। मुझे लगा कि इस खुशी को हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका गोद लेना है। खुशकिस्मती है कि भारत में सिंगल वुमन को गोद लेने की अनुमति है। मैं ऐसे कुछ माता-पिताओं से मिली हूं, जिन्होंने बच्चे गोद लिये हैं। ऐसे बच्चों से भी मिली हूं, जिन्हें किसी ने गोद लिया है और अब वयस्क हैं। मैंने इसकी प्रोसेस शुरू कर दी है।
आगे एक्ट्रेस ने बताया है, मैं अब CARA (सैंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी) की प्रोस्पेक्टिव एडॉप्टिव पैरेंट हूं। मैं जानती हूं कि इसमें लंबा इंतजार करना पड़ेगा, शायद तीन साल से ज्यादा, लेकिन मैं एडॉप्शन के जरिए एक बच्चे की पैरेंट्स बनने का इंतजार नहीं कर सकती हूं।
A day after she won an award at Soho London International Independent Film Festival, for Sheer Qorma, here’s another reason to congratulate @ReallySwara ❤️ She has signed up as a prospective parent with CARA and is officially on the wait list. Wrote about it in today’s @mid_day pic.twitter.com/piZ886YXuj
— Mohar Basu (@MoharBasu) November 25, 2021
सब रिसर्च करने के बाद मैंने अपने माता-पिता से बात की और वो इसके लिए राजी हो गये हैं और इसमें मेरी पूरी मदद कर रहे हैं। स्वरा ने बताया कि सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वो अब बच्चा गोद लेने के लिए एक प्रॉस्पेक्टिव पैरेंट हैं। लेकिन अब पेरेंट्स बनने के लिए मुझसे और इंतजार नहीं हो रहा।
हमेशा बयानों से चर्चा में रहती है स्वरा
बता दें, स्वरा ने हाल ही में सोहो लंदन इंटरनेशनल इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल में शीर कोर्मा के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड भी जीता है, जिसके लिए स्वरा को सोशल मीडिया में खूब बधाइयां दी जा रही हैं। स्वरा ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा- ट्विटर के दोस्तों का शुक्रिया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर अब शॉर्ट फिल्म 'शीर कोरमा' में नजर आएंगी। फिल्म में स्वरा भास्कर लेस्बियन का किरदार निभातीं नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ दिव्या दत्ता और शबाना आजमी भी हैं। फिल्म 'शीर कोरमा' को फराज आरिफ अंसारी ने डायरेक्ट किया है।