स्वरा भास्कर ने सिर पर गिलास रखकर किया डांस, कृषि कानून बापसी की खुशी में मनाया जश्न!

 | 
swara bhaskar

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जो देश के मुद्दों पर भी खुलकर अपनी बात रखते हैं।  इन्हीं में से एक नाम स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का भी है, जो देश के हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। वंही अब स्वरा भास्कर ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने सिर के ऊपर दारू की ग्लास रखकर पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। 

मीडिया खबरों के अनुसार, स्वरा की यह खुशी नरेन्द्र मोदी के कृषि कानून वापसी की घोषणा पर नजर आ रही है। आपको बता दे, हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तीन कृषि कानूनों (Three new farm laws) को वापस लेने का ऐलान किया, जिस पर बी-टाउन के कई सितारों ने प्रतिक्रिया दी है। स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट के जरिए केंद्र के इस फैसले पर खुशी जाहिर की थी।

स्वरा भास्कर ने सिर पर गिलास रखकर किया डांस


स्वरा भास्कर को आलोचनाएं उन्हें बेबाक होने से कभी रोक न सकी। इस बार भी स्वरा ने खुलकर कुछ ऐसा ही किया है। स्वरा सिर पर दारू की खाली ग्लाल रखकर डांस करती दिख रही हैं। उन्होंने बताया है कि इस डांस के पीछे वजह भी काफी खास है। इंस्टाग्राम पर स्वरा ने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्वरा भास्कर सिर पर गिलास रखकर डांस करती नजर आ रही हैं। 

वीडियो शेयर करते हुए स्वरा ने कैप्शन में लिखा है- "पार्टी ट्रिक, जो मैंने अपने पिता से सीखी है। 19 नवंबर को पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया।  सेलिब्रेशन तो बनता है।" 

swara bhaskar

स्वरा के इस वीडियो से जाहिर हो रहा है कि तीनों कृषि कानूनों के वापस लिए जाने को लेकर उन्होंने पार्टी भी की है। जिसमें वह रेड कलर के ड्रेस और व्हाइट श्रग में नजर आ रही हैं। स्वरा का यह वीडियो अब चर्चा में छाया हुआ है। वीडियो पर यूजर खूब कमेंट कर रहे हैं और जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

Swara Bhaskar

तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग इसे किसान आंदोलन की जीत बता रहे हैं वहीं कुछ लोग इस पर निराशा जाहिर कर रहे हैं। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत भी कृषि कानूनों की वापसी पर निराश हैं।