'मेरी कामवाली तुमसे ज्यादा सुंदर', यूजर के कमेंट पर गुस्से से लाल स्वरा भास्कर ने दिया करारा जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं। चाहे उनकी फिल्म हो या फिर उनका कोई बयान, वह विवादों से घिरी रहती हैं। सोशल मीडिया पर कई बार उन्हें ट्रोल्स (Swara Bhasker troll) उनकी क्लास लगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन स्वरा भास्कर हर बार उन्हें मुंहतोड़ जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर देती हैं, हाल ही में फिर ऐसी ही कुछ हुआ।

दरअसल, स्वरा भास्कर ने अपनी साड़ी में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। उन्हें ट्रोल करने वाले एक यूजर ने तो एक्ट्रेस की तुलना अपनी कामवाली बाई से कर दी। इस पर स्वरा ने भी उन्हें नजरअंदाज करने के बजाए मजेदार जवाब से ट्रोलर की बोलती बंद कर दी है।
'मेरी नौकरानी भी तुमसे अच्छी दिखती है'
A sari, a park, a walk, a book.. ‘at peace’ must feel like this 💛✨#smalljoys #gratitude #feelingwise :) pic.twitter.com/QREYOLYnyO
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 9, 2021
स्वरा भास्कर ने हाल ही में पार्क में साड़ी पहने हुए एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'एक साड़ी, एक पार्क, एक सैर, एक किताब… शांति में हूं, इन सब को महसूस करना चाहिए।'

तस्वीर सामने आते ही की लोगों ने उनके सिंपल लुक का काफी ट्रोल किया। इस तस्वीर को देखकर एक यूजर ने लिखा 'मेरी नौकरानी साड़ी में तुमसे बहुत अच्छी दिखती है। तुमसे बहुत ज्यादा सुंदर है।'
स्वरा भास्कर ने दिया मुंहतोड़ जवाव
इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा, 'मुझे यकीन है कि तुम्हारी नौकरानी बहुत खूबसूरत है। मुझे आशा है कि तुम उसके काम और गरिमा की इज्जत करते हो और उसके साथ एक कीड़े की तरह बर्ताव नहीं करते होगे।'

आपको बता दे, यह पहला मौका नहीं है जब स्वरा को उनकी तस्वीर या बयान को लेकर ट्रोल किया गया हो, पहले भी स्वरा की फोटो को जमकर ट्रोल किया गया है। हाल में ही स्वरा भास्कर के वोग मैगजीन पर कवर फोटो को लेकर भी उनका मजाक उड़ाया गया था। जिसके बाद स्वरा ने अपने जवाब से सबका मुंह बंद कर दिया था।