ललित मोदी संग रिश्ते पर सुष्मिता सेन ने 20 घंटे बाद तोड़ी चुप्पी, कही ये बातें!

 | 
Sushmita sen and lalit modi

ललित मोदी और सुष्मिता सेन अपनी रिलेशनशिप को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। 14 जुलाई को ललित ने सुष्मिता के साथ वेकेशन की ढेरों फोटोज पोस्ट कर बताया था कि वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से यह फोटोज वायरल हुईं और हर तरफ सुर्खियों में दोनों का जिक्र होने लगा। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि ललित मोदी द्वारा पोस्ट की गई खबर की सच्चाई क्या है? 

lalit modi and sushmita sen
Image Source: Lalit Modi (Twitter)

क्यूंकि ललित मोदी की पोस्ट के बाद सबकी नजरे गड गई सुष्मिता के रिएक्शन पर कि बह इस खबर को किस तरह लेती है? तो अब सुष्मिता सेन ने ललित मोदी के साथ अपने रिश्ते के सामने आने के बाद पहली पोस्ट शेयर कर दी है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेटियों, रेने और अलीशा के साथ फोटो शेयर कर बताया है कि बह कैसा महसूस कर रही है। तो चलिए जानते है खबर विस्तार!

रिलेशनशिप पर सुष्मिता सेन का रिएक्शन!

सुष्मिता सेन और ललित मोदी साथ में इटली के एक खूबसूरत आइलैंड पर छुट्टियां बिताने गए थे। इसके बाद ललित ने लंदन वापस जाकर सुष्मिता सेन संग फोटो पोस्ट कीं। अब ललित के पोस्ट के 20 घंटे बाद सुष्मिता ने भी अपना रिएक्शन फोटोज पर दे दिया है। सुष्मिता ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी दोनों बेटियों के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा कि वो काफी खुश हैं, लेकिन अभी शादी नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि इतना क्लेरिफाई करना काफी होगा।

Sushmita sen and lalit modi
Image Source: Sushmita Sen (Insta)

सुष्मिता सेन ने लिखा, "मैं बहुत खुश हूं। न तो शादी हुई है और न हीं इंगेजमेंट, सिर्फ अनकंडिशनल प्यार है। मुझे लगता है इतना क्लेरिफाई करना काफी होगा, अब अपने काम और जिंदगी में वापस आ जाते हैं। हमेशा मेरी खुशी में शामिल होने के लिए शुक्रिया और जो खुश नहीं हैं इससे आपको कोई मतलब नहीं होना चाहिए। आप सबको बहुत सारा प्यार।"

वायरल हुईं ललित संग फोटोज!

ललित मोदी ने सुष्मिता सेन रिलेशनशिप ऑफिशियल करने के बाद गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के साथ कुछ फोटोज भी शेयर कीं। दोनों को इन फोटोज में रोमांटिक अंदाज में देखा गया। ललित ने ट्वीट में लिखा था, 'परिवारों के साथ एक बेहतरीन ग्लोबल टूर करने के बाद लंदन वापस आ गया हूं। मेरी खूबसूरत पार्टनर सुष्मिता सेन. जिंदगी के इस नए पड़ाव को शुरू कर खुश हूं।'

Sushmita sen and lalit modi
Image Source: Lalit Modi (twitter)

सुष्मिता और ललित की फोटोज सामने आने और उनका ट्वीट पढ़ने के बाद सभी हैरान रह गए थे। वहीं कुछ ने समझा कि कपल ने शादी कर ली है। सुष्मिता के हाथ में एक बड़ी-सी डायमंड रिंग को भी देखा गया, जिससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों की सगाई हो गई है। 

Sushmita sen and lalit modi
Image Source: Lalit Modi (twitter)

फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक कलर के आउटफिट में मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। वहीं ललित मोदी पिंक कलर की शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को देख फैंस यही अंदाजा लगा रहे हैं कि ललित और सुष्मिता की सगाई हो चुकी है। हालांकि ललित ने कुछ ट्वीट्स के जवाब में बताया था कि ऐसा नहीं है। दोनों अभी सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। उनकी शादी या सगाई नहीं हुई है। 

मोदी ने किया था रिलेशनशिप का अनाउंसमेंट!

मोदी ने गुरुवार शाम को अपने ट्विटर अकाउंट पर सुष्मिता के साथ कुछ फोटोज शेयर कर अपने रिलेशनशिप का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए एक्ट्रेस को अपना 'बेटर हाफ' बताया था। 

Sushmita sen and lalit modi
Image Source: Lalit Modi (twitter)

ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल पिक भी चेंज कर सुष्मिता के साथ लगाई। बायो में मोदी ने लिखा- फाइनली नई ला‌इफ की शुरुआत, पार्टनर इन क्राइम, 'माई लव' सुष्मिता सेन के साथ। मोदी ने इसमें सुष्मिता के इंस्टा अकाउंट को टैग भी किया है।

सुष्मिता सेना के रहे 11 से ज्यादा अफेयर!

बता दें, सुष्मिता का नाम अब तक कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। एक्ट्रेस के 11 से ज्यादा लोगों के साथ अफेयर रह चुका है। सुष्मिता सेन इससे पहले रोहमन शॉर के साथ रिलेशनशिप में थीं। कुछ महीने पहले ही दोनों अलग हुए हैं। रोहमन, सुष्मिता से कई साल छोटे थे। 

Sushmita sen and lalit modi
Image Source: Bhaskar

रोहमन के अलावा एक्ट्रेस का नाम विक्रम भट्‌ट, रणदीप हुड्‌डा, वसीम अकरम, संजय नारंग, बंटी सजदेह जैसे कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। आपको बता दे, सुष्मिता सेन की दो बेटियां रिनी और अलिशा हैं, जिन्हें उन्होंने गोद लिया था। हालांकि, ये काफी हिम्मत भरा फैसला था, क्योंकि तब सुष्मिता खुद को बॉलीवुड में एस्टैब्लिश करने की कोशिशों में थीं।

मोदी से 12 साल पुरानी दोस्ती!

ललित मोदी से सुष्मिता का रिश्ता 12 साल से भी ज्यादा पुराना है। दोनों को अक्सर एक साथ कई बार स्पॉट किया गया। वंही जब ललित मोदी आईपीएल के चेयरमैन हुआ करते थे, तब भी सुष्मिता सेन के साथ उनकी कई साड़ी फोटोज वायरल हुई थी। आपको बता दे, हाल ही में ललित मोदी की एक पोस्ट वायरल हुई है जिसमे बह लोगो को बता रहे है कि सुष्मिता सेन ने उनको रिप्लाई किया।