मशहूर तमिल सुपरस्टार विजय ने किया अपने माँ-बाप पर कोर्ट केस, जानिए क्या है पूरा मामला?

थलापति विजय साउथ इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं। वो अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। विजय का स्टाइल, डायलॉग डिलीवरी और उनका अंदास फैंस को खूब पसंद आता है। फ़िलहाल अभिनेता विजय इसके अलावा अपने उस कदम को लेकर भी फिल्म जगत में काफी चर्चा में हैं जिसके तहत उन्होंने अपने पिता और मां के खिलाफ एक मुकदमा दायर कर दिया है।
साउथ एक्टर थालापथी विजय ने अपने पिता एसए चंद्रशेखर और मां शोभा सहित 11 लोगों पर सिविल केस दर्ज कराया। रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय ने अपनी कंप्लेंट में कोर्ट से एक रिक्वेस्ट की है। उनका कहना है कि उनके या उनके फैन क्लब्स के नाम पर होने वाली मीटिंग और लोगों के जमावड़े पर रोक लगे। फ़िलहाल 27 सितंबर को इस मामले में सुनवाई होगी।
क्या है पूरा मामला?
एक्चुअली विजय ने ये कंप्लेंट इसलिए फाइल की है क्योंकि 2020 में उनके पिता ने उनके फैन क्लब के नाम पर एक पॉलिटिकल पार्टी रजिस्टर करवा दी थी। विजय की वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन 'विजय मक्कल इयक्कम' को पॉलिटिकल पार्टी के तौर पर रजिस्टर कराया गया। इस पार्टी का नाम होगा All India Thalapathy Vijay Makkal Iyakkam. चुनाव आयोग में दर्ज दस्तावेजों में इस चुनावी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी के तौर पर विजय के पिता का नाम है वहीं उनकी मां शोभा चंद्रशेखर इसकी ट्रेजरर हैं।
इससे सबको ये लगा कि विजय खुद राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं। लेकिन अब विजय ने ये साफ कर दिया कि इस पॉलिटिकल पार्टी से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वो पार्टी उनके पिता ने शुरू की है, उन्होंने नहीं। साथ ही उन्होंने अपने फैन्स से ये पार्टी नहीं जॉइन करने की गुज़ारिश की।
Official statement from #ThalapathyVijay's Side!!!#Thalapathy @actorvijay @BussyAnand @Jagadishbliss @V4umedia_ pic.twitter.com/z7hz7ywpin
— RIAZ K AHMED (@RIAZtheboss) November 5, 2020
उन्होंने किसी भी पार्टी को शुरू करने के लिए सहमति नहीं दी और 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया, ताकि उन्हें बैठकें आयोजित करने या भीड़ इकट्ठा करने के लिए अपने नाम (विजय के नाम) का इस्तेमाल करने से रोका जा सके। विजय ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि:-
”मेरे पिता ने जो भी राजनीतिक बयान दिए हैं, उससे मेरा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई कनेक्शन नहीं है। मेरे पिता की जो भी राजनीतिक आकांक्षाएं हैं, मैं उसे फॉलो करने के लिए बाध्य नहीं हूं। मैं अपने फैन्स से रिक्वेस्ट करता हूं कि वो उस पार्टी से न जुड़ें, जो मेरे पिता ने शुरू की है। अगर कोई मेरे नाम, तस्वीर, या मेरे फैन क्लब्स का दुरुपयोग अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए करता है, तो मैं उसके खिलाफ ज़रूरी एक्शन लूंगा।”
लग्जरी गाड़ी का टैक्स और सुर्खियों में विजय
बता दें कि इससे पहले विजय अपनी लग्जरी कार के टैक्स को लेकर खबरों में आए थे। हाल में ही विजय ने मद्रास हाईकोर्ट में अपनी लग्जरी इम्पोर्टेड कार रोल्स रॉयस घोस्ट पर एंट्री टैक्स लगाने का विरोध किया था। विजय पर आरोप था कि लंदन से मंगवाई गई कार के लिए उन्होंने टैक्स अदा नहीं किया था, जिसके बाद मद्रास हाई कोर्ट ने उन पर 1 लाख का जुर्माना लगाया था।