सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू से मिले सुपरस्टार सलमान खान

इंडियन आइडल 12 ग्रैंड फिनाले से बस एक दिन दूर है. टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से कौन शो का विनर बनेगा, इसे जानने का सभी को इंतजार है. शो के सबसे ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट हैं पवनदीप राजन. सोशल मीडिया पर पवनदीप की सबसे ज्यादा चर्चा है. लेकिन क्या आप जानते हैं पवनदीप राजन का सलमान खान संग खास कनेक्शन है.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने मीराबाई चानू के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर की।
सलमान ने सोशल मीडिया पर मीराबाई चानू संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'सिल्वर मेडल विजेता के लिए शुभकामनाएं, मीराबाई चानू आपसे प्यारी मुलाकात, हमेशा शुभकामनाएं!'
सोशल मीडिया पर सलमान खान और पवनदीप राजन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों साथ में गाना गा रहे हैं. वायरल क्लिप में सलमान खान पवनदीप राजन के साथ सोफे पर बैठे हुए हैं.
सलमान खान 'तड़प तड़प के' गाना गा रहे हैं. सलमान खान का ये गाना फिल्म हम दिल दे चुके सनम का है. वीडियो में सलमान खान और पवनदीप की बॉन्डिंग शानदार नजर आ रही है.
सलमान खान इस फोटो में काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए हैं और उनके गले में स्कार्फ पहन रखा है। मीराबाई ने सलमान खान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,'बहुत बहुत धन्यवाद सलमान सर।
मैं आपकी बहुत बड़ा फैन हूं और यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था। 'गौरतलब है कि इससे पहले एक इंटरव्यू में मीराबाई ने बताया था कि वह सलमान खान की फैन हैं। मीराबाई मुंबई में हैं और उन्होंने बुधवार को क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर से भी मुलाकात की।