सनी लियोन का नया गाना "मधुबन में राधिका नाचे" ने विवादित, साधु-संत बोले बंद करो हिन्दू धर्म का अपमान!

एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने नए गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' को लेकर खूब चर्चा में हैं। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा (Mathura) में साधु संतों ने सनी लियोनी के नए वीडियो एल्बम पर बैन लगाने की मांग की है। संतों ने सनी लियोनी के इस नए वीडियो अलबम को बैन करने की मांग की है। सनी का यह गाना 22 दिसंबर को रिलीज हुआ है।
यंहा देखिये वायरल वीडियो
साधु संतों का कहना है कि अभिनेत्री सनी लियोनी ने प्रतिष्ठित "मधुबन में राधिका नाचे" (Madhuban Mein Radhika) गीत पर "अश्लील" डांस किया है। साधु संतों ने लियोनी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।
मथुरा में विरोध कर रहे संत
#Arrest_Sunny_Leone for hearting the sentiments of hindus pic.twitter.com/zELuqFILR8
— It's Shreshtha (@itz_shreshtha) December 27, 2021
Arrest Sunny Leone !!
— Avadhesh Singh (@DrAvadheshBJP) December 27, 2021
Repeat & Retweet!!
Woke anthem of 2021: You're not cool if you don't mock Hindus. The controversy around #SunnyLeone's item number 'MADHUBAN' is another example of Woke Hypocrisy. There is a Patten to this anti Hindu propaganda.I will debate this on JANTA KA MUKADMA at 8 pm. #BoycottSunnySong
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) December 27, 2021
वृंदावन के संत नवल गिरी महाराज ने सरकार से इस गाने के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और वीडियो अलबम पर प्रतिबंध नहीं लगाया, तो हम कोर्ट जाएंगे। संत नवल गिरि महाराज ने कहा कि जब तक वह सीन वापस नहीं लेती और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगती, उन्हें भारत में रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है
वहीं, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने भी लियोनी के डांस वीडियो पर आपत्ति जताई है। उनहोंने कहा कि उन्होंने गीत को "अपमानजनक तरीके से" पेश करके बृजभूमि की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है।
Its a time to arrest #Arrest_Sunny_Leone on urgent basis pic.twitter.com/T681H3YrXa
— साहू 🇮🇳 (@INDIA9ABS) December 27, 2021
आपको बता दे, मधुबन को सिंगर कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने गाया है। इसे बॉलीवुड कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। यह गाना साल 1960 की फिल्म ‘कोहिनूर’ में मोहम्मद रफी के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ रिक्रिएट किया गया है।