सनी देओल की माँ के साथ हंसी-ठिठोली, लिखा- 'माँ के लिए हम हमेशा बच्चे ही रहेंगे'

बॉलीवुड में अपने दमदार डयलॉग और एक्टिंग से खास पहचान बनाने वाले सनी देओल परिवार और दोस्तों से बहुत प्यार करते हैं। आए दिन उनकी तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। अब सनी देओल ने अपनी मां प्रकाश कौर के साथ एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां प्रकाश कौर के साथ बर्फ में हंसी-मजाक और खेलते हुए एक वीडियो साझा किया है।
यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा। वीडियो में अभिनेता को अपनी मां प्रकाश कौर के साथ बर्फ से खेलते हुए देखा जा सकता है। सनी देओल का ये प्यारा सा वीडियो आपके दिल को छू लेगा। सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा:-
"हम जितने भी बड़े होंगे उनके लिए हम बच्चे ही रहेंगे। माता पिता का प्यार ही एक अनमोल और सच्चा प्यार है, इनकी कद्र करें। ये लम्हा मेरी याद लम्हों में से एक है जहां मैंने अपने मां के साथ अपने बचपन को फिर से महसूस किया। साथी ही हैश टैग डाला # माता-पिता का प्यार"
यंहा देखिये सनी देओल का वायरल वीडियो
#SunnyDeol paaji mother #Parkashkaurji enjoyed #manali @iamsunnydeol @thedeol @aapkadharam @imkarandeol pic.twitter.com/z4LjirUXTG
— Kulwinder Nehal (@Kulwinder1501) September 25, 2021
सोशल मीडिया पर सनी देओल और उनकी मां प्रकाश कौर का यह खूबसूरत वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। सनी देओल (Sunny Deol) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि वो अपनी मां के पास पहाड़ों में लेटे नजर आ रहे हैं। थोड़ी ही देर में प्रकाश कौर बर्फ का गोला बनाकर सनी देओल की तरफ फेंकती हैं। मां-बेटे के असीम प्यार का यह वीडियो जो भी देख रहा है उसके दिल को छू जा रहा है।
वैसे भी सनी देओल इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं और लगातार अपने वीडियो या तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में, सनी देओल और बॉबी देओल ने मां प्रकाश कौर को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी। सनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'हैप्पी बर्थडे मम्मा।'
बॉबी देओल ने भी अपने प्रशंसकों के लिए अपनी मां के साथ पोज देते हुए एक प्यारी सा फोटो पोस्ट की थी। और इसके साथ कैप्शन दिया था, 'हैप्पी बर्थडे मां लव यू।' बॉबी के इस पोस्ट पर खूब लाइक और कमेंट आए।
आपको बता दें कि सनी देओल अपनी मां प्रकाश कौर के काफी नजदीक हैं। वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां प्रकाश कौर के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं।