सनी के बर्थडे पर बॉबी का स्पेशल प्यार भरा मैसेज, बोले- 'भैया आप मेरी दुनिया हो'

 | 
Sunny Deol birthday

सनी देओल ने 1983 में फिल्म 'बेताब' से ऐक्टिंग डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा, एक के बाद एक कई साड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मे बॉलीवुड को दी। आज उनका जन्मदिन है। एक्टर सनी देओल आज अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस, फ्रेंड्स, फैमिली मेंबर्स और सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

सनी देओल के छोटे भाई और एक्चर बॉबी देओल ने भी उनके लिए कास मैसेज लिखा है। इसके साथ ही सनी ने एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है। इस तस्वीर में वह सनी के अलावा दो बहनों के साथ भी दिखाई दे रहे हैं।

हैपी बर्थडे भैया, आप मेरी दुनिया हो

Sunny deol
Image Source: Boby Deol Instagram

बॉबी देओल ने पोस्ट में एक स्पेशल फोटो भी शेयर की है। जिसमें बॉबी और सनी के साथ उनकी बहनें अजीता और विजेता भी नजर आ रही हैं। चारों एक दूसरे को गले लगाते दिखाई दे रहे हैं और सभी के चेहरे पर मुस्कान है। इस फोटो के कैप्शन में बॉबी ने लिखा:-

"हैपी बर्थडे भैया, आप मेरी दुनिया हो।" 

धर्मेंद्र के है 6 बच्चे 

Sunny Deol
Image Source: social media

बता दें धर्मेंद्र के छह बच्चे हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर से उनके चार बच्चे हैं वहीं दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से दो बेटियां हैं। सनी और बॉबी ने फिल्मों में तो अपने पिता की तरह ही काफी नाम कमाया, लेकिन धर्मेद्र की दोनों बेटियां विजेता और अजेता देओल हमेशा ही ग्लैमर से दूर रहीं ठीक अपनी मां प्रकाश कौर की तरह। 

धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी से शादी करने से पहले प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे है। हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की दो बेटियां हैं, जिनका नाम एशा और अहाना है। बह कुछ फिल्मो में नजर आई, उसके बाद शादी कर घर बसा लिया और फ़िल्मी दुनिया से दूरी बना ली। वंही हेमा मालिनी मथुरा से सांसद है व धर्मेंद्र की पहली पत्नी घर पर ही अपने बच्चो के पास रहती है। 

sunny deol birthday
Image Source: social media

धर्मेंद्र बॉलीवुड के संभवत: ऐसे पहले स्टार हैं जिनके दो अलग-अलग परिवार हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह दोनों के ही करीब हैं। सनी भी अपनी मां प्रकाश कौर से खूब प्यार करते हैं। वे अभी भी अपनी मां के साथ ही रहते हैं। 

1983 में सनी ने 'बेताब' से किया था डेब्यू

बता दें कि सनी देओल ने 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'बेताब' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, जिनमें 'घायल', 'दामिनी', 'गदर- एक प्रेम कथा', 'चालबाज', 'नरसिम्हा', 'विश्वात्मा', 'जीत', 'घातक' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। 'दामिनी' के लिए सनी देओल को नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था।

Sunny deol birthday
Image Source: social media

सनी देओल बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से हैं जिन्हें 90 के दौर में एक्शन करते देख ऑडियंस पागल हो जाती थी। थियेटर में बैठे लोग तालिया पीटने पर मजबूर हो जाते थे। सनी देओल का कहना है कि मेरे करियर का सबसे मुश्किल दौर 'गदर' के बाद शुरू हुआ। फिल्म सुपरहिट हुई, और लोग मुझे पाकिस्तानी दुश्मन की तरह देखने लग गए। ये सब मेरे फैंस का मुझ पर प्यार था।