'2029तक खौलती रहेगी मोदी की चाय' कहने वाले सुखराम, सोनू सूद से रिक्शा मांगते दिखे! देखिये वायरल ट्वीट्स

सुखराम कश्यप, ये नाम है एक ट्विटर यूजर का। जिन्होंने कुछ दिनों पहले एक ट्वीट कर अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगी। सुखराम का ये ट्वीट आना था कि लोग लगे उन्हें ट्रोल करने। जिसके पीछे कारण दिया गया, उनका एक पिछला ट्वीट्स जो उन्होंने मोदी जी के लिए किया था। अब ट्विटर यूजर्स दोनों ट्वीट को मिलाकर सुखराम की खिंचाई करने पर उतारू हो गए है। क्या है पूरा मामला आइये आपको समझाते है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सुखराम ने अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगी और लिखा, कि कोरोना काल में उनकी आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई है तो अगर सोनू सूद उनको एक रिक्शा दिलवा दें तो मदद हो जाएगी। बस इतना कहना सुखराम के लिए सोशल मीडिया पर भारी पड़ गया! क्यूंकि यूजर्स उनके पुराने ट्वीट्स उठा लाये जिसमे बह केजरीवाल की फ्री पानी और बिजली की नीति पर सवाल खड़े कर रहे हैं और केंद्र की बीजेपी सरकार के पक्ष में खड़े दिखते हैं।
ऐसे में लोग उनसे तरह तरह के सवाल कर रहे हैं और सोनू से उनकी मदद नहीं करने को बोल रहे हैं। आपको बता दे, 16 अगस्त को सोनू सूद ने ट्वीट किया:-
Respected sir, सर हमें 2 अगस्त 2020, और 7अप्रैल 2021 दो बार कोरोना हो चुका है, जिसकी वजह से नौकरी चली गई, पांच महीने से बिल्कुल बेरोजगार हैं अब तो घर की रोटी चलाना भी मुश्किल है। हमें एक बैटरी रिक्शा देने की कृपा करें। आपका हम पर बहुत बड़ा उपकार होगा।
— Sukh Ram Kashyap (@SukhRamKashyap9) August 19, 2021
इसी पर सुखराम ने रिप्लाई किया:-
“सर हमें 2 अगस्त 2020, और 7 अप्रैल 2021 दो बार कोरोना हो चुका है, जिसकी वजह से नौकरी चली गई, पांच महीने से बिल्कुल बेरोजगार हैं। अब तो घर की रोटी चलाना भी मुश्किल है। हमें एक बैटरी रिक्शा देने की कृपा करें। आपका हम पर बहुत बड़ा उपकार होगा।”
@SonuSood respected sir,
— Sukh Ram Kashyap (@SukhRamKashyap9) August 19, 2021
Sir, 2 August 2020, 7april 2021 ko mujhe corona ho chukka hai, meri naukari chali gayi, 5 months se berojgar hoon. Ab dal roti chalana
Bahut mushkil ho raha hai. help me please. Mujhe e-rickshaw dene ki kripa karen.apka upkar hoga.
सुखराम के कुछ पुराने ट्वीट्स पर निगाह डालिये
वहां भी मुफ्त का लालीपाप दिया जाएगा। और देश को विनाश के गर्त में पहुंचाने का काम करेंगे।
— Sukh Ram Kashyap (@SukhRamKashyap9) August 16, 2021
मोदीजी की चाय तो 2029तक खौलती रहेगी।
— Sukh Ram Kashyap (@SukhRamKashyap9) August 14, 2021
जिसे अच्छी लगे वह खुश होकर पिए, किसी किसी का मुंह भी जलेगा। 2029 के बाद मोदीजी की मीठी चाय नहीं योगी जी कसैला काढ़ा पीना पड़ेगा।
तो देखा आपने ये थे सुखराम के बो पुराने ट्वीट्स जिनमे में केजरीवाल की फ्री योजनाओ की आलोचना और मोदी जी की चाय 2029 तक खौलाने की बाते कर रहे है। वंही अब सोशल मीडिया यूजर्स सुखराम की इस बात पर खिंचाई चालु कर दिए है, कि बड़बोले बोल बोलने बाले सुखराम सोनू सूद के आगे हाँथ फैला रहे है।
सुखराम की खिंचाई करते यूजर्स के ट्वीट्स
योगेश नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “सोनू जी से अनुरोध है कि इसके ठगी में ना आए यह बहुत बड़ा ठग है। डेढ़ लाख रुपए का ई-रिक्शा ठगना चाहता है आपसे क्योंकि यह जानता है आप किसी को मना नहीं करते इस नफरती चिंटू पर कतई विश्वास ना करें।”
🤣😂🤣 नफरत ही चिंटू भिखारी बनने की ओर अग्रसर है इधर उधर भीख मांग रहा है मगर देश भक्ति नहीं फर्जी देशभक्ति का कीड़ा निकल नहीं रहा देश भक्त बनो मोदी भक्त नहीं सरकार से सवाल करते रहो नहीं तो बीवी बच्चे भूखे मर जाएंगे गधेड़ा pic.twitter.com/O8d14X563e
— अनिकेत मिश्रा (@AniketM72102042) August 26, 2021
अभी नहीं
— Sukh Ram Kashyap (@SukhRamKashyap9) August 26, 2021
भाई क्यूँ ऐसा करते हो। परेशानी हैं सीधा सरकार से सवाल करो ना कम से कम न कर सके तो सरकार का समर्थन तो मत करो। क्या मिलता हैं ये सब करके? BJP वालों ने आजतक क्या दिया हैं आपको?
— Pranav Pr(Nota) (@PrnvPr) August 26, 2021
लगे रहो भक्ति में ऑटो की क्या जरूरत है मोदी के भजन गाओ वही भेजेगा रोज का खाना कपड़ा और छत pic.twitter.com/JnGLrlVEz0
— Shakti Raj (@shaktirajsengar) August 27, 2021
शक्ति राज ने लिखा, लगे रहो भक्ति में ऑटो की क्या जरूरत है मोदी के भजन गाओ वही भेजेगा रोज का खाना कपड़ा और छत। वंही एक अन्य यूजर शुक्ला जी लिखते है, दया आ रही है तुम पर तो। चाय पीकर ही भीख मांगने की नौबत आ गई, अभी तो योगी जी का काढ़ा भी पीना है तुम्हे। फिलहाल तो काम धंधा खोजो, मोदी योगी जी का समर्थन हम लोग कर लेंगे। रिक्शा किराए पे मिलता है लेलो, कमाओ। भले आदमी को लूटने की षड्यंत्र छोड़ दो।