क्यूट सुहाना ने पापा शाहरुख़ को ऐसा क्या लिख भेजा? जो अब वायरल हो गया!

2 नवंबर को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan birthday) का बर्थडे था। इस खास मौके पर जहां 'मन्नत' के बाहर फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा, वहीं बुर्ज खलीफा किंग खान (Shah Rukh Khan Burj Khalifa birthday celebration) के रंग में रंग गया। वंही मन्नत के बाहर फैन्स शाहरुख के लिए हैपी बर्थडे सॉन्ग गाते रहे और उनका नाम लेकर चिल्लाते रहे। शाहरुख रुख हर बार फैन्स को अपनी झलक दिखाने बालकनी में जरूर आते हैं पर इस बार ऐसा नहीं हुआ।
बुर्ज खलीफा पर नजर आये शाहरुख़
दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा को शाहरुख खान के नाम से रोशन कर दिया गया। लगभग हर साल, सुहाना 2 नवंबर को शाहरुख खान और शनाया का बर्थडे खास अंदाज में मनाती हैं। ऐसे में इस खास मौके पर बेटी सुहाना खान ने अपनी बेस्टफ्रेंड शनाया कपूर और पिता शाहरुख खान को बर्थडे विश करते हुए एक पोस्ट शेयर की।
शाहरुख़ की बेटी ने लिखी खूबसूरत पोस्ट
सुहाना ने पापा शाहरुख के साथ (Suhana's birthday post for Shah Rukh Khan) अपने बचपन की एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और साथ में लिखा, 'हैपी बर्थडे।' इसके साथ सुहाना ने हार्ट इमोजी बनाया था। सुहाना ने इंस्टाग्राम पर जो दोनों तस्वीरें शेयर की वह एक थ्रोबैक फोटो है, जिसमें छोटी और क्यूट सुहाना खान अपने पिता को किस कर रही हैं। तस्वीर के बैकग्राउंड में गौरी खान भी नजर आ रही हैं।
कुछ दिन पहले जब आर्यन खान ड्रग्स केस में जेल से रिहा हुए थे तो बहन सुहाना ने पापा और भाई के साथ बचपन की तस्वीरों का कोलाज शेयर कर लिखा था, 'आई लव यू।'
शनाया कपूर को विश किया बर्थडे
दूसरी फोटो सुहाना शनाया कपूर के साथ पोज देती दिख रही हैं। तीसरी फोटो में सुहाना अपने पिता शाहरुख खान और दोस्त शनाया कपूर के बीच में बैठी मुस्कुरा रही हैं। इन दोनों को शेयर करते हुए सुहाना ने शनाया को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है।
इस बक्त कंहा है सुहाना खान?
मीडिया खबरों के अनुसार शाहरुख खान की लाड़ली इस बक्त न्यूयॉर्क में फिल्ममेकिंग और एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं। वंही बात करे सोशल मीडिया की तो सुहाना यंहा अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखती है। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब फैन्स सुहाना के बॉलिवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।