नकली पैर की वजह से सुधा चंद्रन एयरपोर्ट पर रोके जाने से दुखी, एक्ट्रेस बोलीं- 'पीएम मोदी मैं आपसे...'

 | 
sudha Chandran

टीवी की जानी-मानी ऐक्ट्रेस और मशहूर डांसर सुधा चंद्रन दुखी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना ये दुख जाहिर किया है। जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एयरपोर्ट पर हुई असुविधा को लेकर अपील की है। सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) कई सालों से एयरपोर्ट पर सिक्यॉरिटी चेक के दौरान एक गंभीर परेशानी का सामना कर रही हैं, जिसका दर्द अब जाकर छलका है। 

Sudha Chandran
The Indian Express

सुधा चंद्रन ने कहा है कि वो लंबे समय से एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान होने वाले व्यवहार से दुखी हैं। आपको बता दे, सुधा चंद्रन सालों पहले एक ऐक्सिडेंट में अपना एक पैर गंवा बैठी थीं। उसके बाद सुधा चंद्रन को आर्टिफिशल लिंब (Sudha Chandran artificial limb) लगाया गया। लेकिन जब भी वह बाहर ट्रैवल करती हैं या काम के लिए जाती हैं तो एयरपोर्ट पर उन्हें रोक लिया जाता है और उन्हें अपना आर्टिफिशल लिंब उतारने के लिए कहा जाता है।

इस बारे में बताते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर कहा:-

‘बहुत आहत हूं. हर बार इस तरह की ग्रिलिंग से बहुत दुख होता है। उम्मीद करती हूं कि मेरा मैसेज सेंट्रल गवर्नमेंट अथॉरिटी तक पहुंचे और वो जल्द से जल्द कोई एक्शन लें।"

वीडियो में क्या बोली सुधा चंद्रन?


यह एक बहुत ही पर्सनल चीज है जो मैं हमारे प्रिय प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) जी को बताना चाहती हूं। यह मेरी केंद्र और राज्य सरकारों से अपील है। मेरा नाम सुधा चंद्रन है और मैं पेशे से एक ऐक्ट्रेस और प्रफेशनल डांसर हूं। मैंने आर्टिफिशल लिंब के साथ डांस करके इतिहास रचा और अपने देश को गौरवान्वित किया। 

लेकिन जब भी मैं प्रफेशनल विजिट्स पर जाती हूं तो मुझे हर बार एयरपोर्ट पर रोका जाता है। जब मैं सिक्यॉरिटी और सीआईएसएफ ऑफिसर्स से रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज मेरे आर्टिफिशल लिंब के लिए ईटीडी टेस्ट कर दीजिए, तो वो फिर भी मुझे मेरा आर्टिफिशल लिंब उतारकर उन्हें दिखाने के लिए कहते हैं।

Sudha Chandran
Image Source: Social Media

मोदी जी क्या ये इंसानियत के तौर पर संभव है? क्या हमारा देश इसी के बारे में बात कर रहा है? क्या एक महिला दूसरी महिला को इसी तरह इज्जत देती है? मोदी जी मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि जिस तरह आप सीनियर सिटीजन को कार्ड देते हैं, ताकि वो कह सकें कि सीनियर सिटीजन हैं, उसी तरह हम लोगों के लिए भी कुछ इंतजाम करें। 

इस कारण काटना पड़ा था एक पैर

Sudha Chandran
Image Source: Pinkvila

'ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे' को दिए एक इंटरव्यू में सुधा चंद्रन ने बताया था कि साढ़े तीन साल की उम्र में उन्होंने डांस सीखना शुरू किया था। उस वक्त वह स्कूल भी जाया करती थीं। स्कूल खत्म होता तो डांस के लिए पहुंच जातीं। एक बार जब वह अपने परिवार के साथ बस से सफर कर रही थीं तो बस का ऐक्सिडेंट हो गया। 

उसमें सुधा चंद्रन के एक पैर में फ्रैक्चर आया और काफी चोट भी लगी। डॉक्टर ने तब तो चोट पर पट्टी कर दी, लेकिन बाद में पैर में गैंगरिन बन गया और पैर काटना पड़ा। बाद में उन्हें आर्टिफिशल पैर लगाया गया।

कौन हैं सुधा चंद्रन?

Sudha Chandran
Image Source: Patrika

सुधा चंद्रन कई चर्चित टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। वे एक शानदार भरतनाट्यम डांसर भी हैं। देश-विदेश में कई मौको पर उन्होंने भारत को रिप्रेजेंट भी किया है। टीवी इंडस्ट्री हो या डांस इंडस्ट्री सुधा चंद्रन का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। सुधा का सपना डांसर बनना था, लेकिन एक पैर वो खो चुकी थीं। हालांकि उसके बाद भी उन्होंने डांसर बनने का सपना नहीं छोड़ा। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया और CISF ने मांगी माफी

आपको बता दे, एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी की जिम्मेदारी CISF देखती है। और अब सुधा चंद्रन को हुई असुविधा के लिए CISF ने माफ़ी मांगी है। सीआईएसएफ ने ट्विटर पर लिखा, ‘सुधा चंद्रन को हमारी वजह से जो असुविधा हुई उसके लिए हम माफी मांगते हैं। प्रोटोकॉल के मुताबिक, सिक्योरिटी चेक के दौरान प्रोस्थेटिक्स को निकालना होता है, वह भी केवल विशेष परिस्थितियों में।'

Sudha Chandran
Image Source: Opindia

वंही इस मामले में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि ‘सुधा जी, मुझे जानकर दुख हुआ और मैं आपसे माफी मांगता हूं। यह दुखद है। किसी को भी इससे नहीं गुजरना है। मैं निजी तौर पर इस मुद्दे को देखूंगा और सुधार की पूरी कोशिश करूंगा।‘