जब राजेश खन्ना को बड़ी ही घटिया बात बोल गए नसीरुद्दीन शाह, मांगनी पड़ गई थी माफ़ी!

राजेश खन्ना अपने दौर के मशहूर अभिनेता थे। उन्होंने इंडस्ट्री को सुपरस्टार शब्द दिया। खन्ना ने अपने प्रति लोगों की जो दीवानगी देखी, आज तक किसी अभिनेता की नसीब नहीं हुई। वंही नसीरुद्दीन शाह एक मंझे हुए एक्टर हैं। वह अपनी फिल्मों के साथ ही अपने बयानों को लेकर भी कई बार चर्चा में रहे।
 | 
जब राजेश खन्ना को बड़ी ही घटिया बात बोल गए नसीरुद्दीन शाह, मांगनी पड़ गई थी माफ़ी!

राजेश खन्ना अपने दौर के मशहूर अभिनेता थे। उन्होंने इंडस्ट्री को सुपरस्टार शब्द दिया। खन्ना ने अपने प्रति लोगों की जो दीवानगी देखी, आज तक किसी अभिनेता की नसीब नहीं हुई। वंही नसीरुद्दीन शाह एक मंझे हुए एक्टर हैं। वह अपनी फिल्मों के साथ ही अपने बयानों को लेकर भी कई बार चर्चा में रहे।

एक बक्त था जब नसीर ने एक बार अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना को औसत और घटिया एक्टर तक कह दिया, और तब उन्होंने कई लोगों को नाराज कर दिया। नसीर के उस बयान पर खूब हंगामा हुआ। राजेश खन्ना के परिवार से जुड़े कई लोगो ने इस पर आपत्ति जताई थी। सब बतायेंगे पहले सुरु से शुरुआत करते है।

राजेश खन्ना एक घटिया एक्टर थे: नसीरुद्दीन शाह

जब राजेश खन्ना को बड़ी ही घटिया बात बोल गए नसीरुद्दीन शाह, मांगनी पड़ गई थी माफ़ी!

जनसत्ता में छपी एक खबर अनुसार, बात साल 2016 की है। नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान राजेश खन्ना को एक घटिया अभिनेता बता दिया था। उनकी इस टिप्पणी से फैंस के साथ-साथ राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया, बेटी ट्विंकल खन्ना और दामाद अक्षय कुमार बेहद नाराज़ हुए थे।

तब नसीरुद्दीन शाह ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि 70 के दशक में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के स्तर को गिराने में सुपर स्टार राजेश खन्ना का अहम योगदान था। नसीरुद्दीन शाह ने इंटरव्यू में आगे कहा था कि आजकल फिल्में इसलिए अच्छी नहीं बन रही हैं, क्योंकि बीते 70 के दशक के हीरो राजेश खन्ना ने उसका स्तर गिरा दिया और वह बेहद साधारण दर्जे के एक्टर थे।

जब राजेश खन्ना को बड़ी ही घटिया बात बोल गए नसीरुद्दीन शाह, मांगनी पड़ गई थी माफ़ी!
Image Source: Social Media

ये 70 का दशक था जब हिंदी फिल्मों का स्तर मध्यम होता गया। ये वही वक्त था जब एक्टर राजेश खन्ना इंडस्ट्री में आए। उनकी सफलता को देखता हूं तो मुझे लगता है कि मिस्टर खन्ना बेहद ही सीमित अभिनेता थे बल्कि वो इंटलेक्चुअली घटिया (Poor) अभिनेता थे।

60 के बाद जैसे ही 70 का दशक आया, स्क्रिप्ट, एक्टिंग, म्यूजिक और गीत बिगड़ने लगे। एक हीरोइन को पर्पल कलर की ड्रेस पहना दी जाती, हीरो को लाल कमीज पहनाकर कश्मीर में शूट करके मूवी बना ली जाती थी. न कोई कहानी होती थी, न कोई एक्टिंग।

जब राजेश खन्ना को बड़ी ही घटिया बात बोल गए नसीरुद्दीन शाह, मांगनी पड़ गई थी माफ़ी!
Image Source: Social Media

नसीरुद्दीन ने आगे कहा था, ‘वही ट्रेंड आगे भी चलता रहा और मैं ये सोचता हूं कि राजेश खन्ना को इसे बदलना चाहिए था क्योंकि उन दिनों उन्हें भगवान समझा जाता था।’

राजेश खन्ना के परिवार ने उठाई थी आपत्ति

जब राजेश खन्ना को बड़ी ही घटिया बात बोल गए नसीरुद्दीन शाह, मांगनी पड़ गई थी माफ़ी!
Image Source: Social Media

नसीरुद्दीन के इस बयान के बाद मानो बॉलीवुड में भूचाल सा आ गया, हर तरफ उनकी आलोचना होने लगी। इसीक्रम में राजेश खन्ना के परिवार ने भी नसीरुद्दीन के बयान को आड़े हाँथ लिया। उनके इस बयान पर डिंपल के साथ-साथ राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने एक ट्वीट कर नसीरुद्दीन शाह को निशाने पर लिया था।

ट्विंकल खन्ना ने क्या कहा?

जब राजेश खन्ना को बड़ी ही घटिया बात बोल गए नसीरुद्दीन शाह, मांगनी पड़ गई थी माफ़ी!
Image Source: Social Media

अपने पिता के करियर पर नसीरुद्दीन के सवालियां निशान उठाने पर ट्विंकल ने कहा था:-

‘सर यदि आप किसी जिंदा शख्स की इज्जत नहीं कर सकते तो कम से कम इस दुनिया से जा चुके शख्स की तो इज्जत करें।’

नसीरुद्दीन शाह को मांगनी पड़ी माफ़ी

जब राजेश खन्ना को बड़ी ही घटिया बात बोल गए नसीरुद्दीन शाह, मांगनी पड़ गई थी माफ़ी!
Image Source: Social Media

बयान बड़ा था स्वभाबिक था कि आलोचना उससे भी बड़ी होने लगी तो नसीरुद्दीन ने एक कदम पीछे खींचते हुए अपने दिए बयान पर राजेश खन्ना के परिवार से माफ़ी मांग ली। माफ़ी में नसीरुद्दीन ने कहा था:-

‘हर कोई इस बात से नाराज़ है कि मैंने ये क्या कह दिया। किसी ने मेरी कही गई बात का विरोध नहीं किया। उन सभी का ऐसा कहना है कि आप ऐसा कैसे कह सकते हो? दुनिया छोड़ चुके शख्स का सम्मान करो। मेरा सवाल ये है कि राजेश खन्ना जब जीवित थे तो इंडस्ट्री ने उन्हें कितना सम्मान दिया? मैंने राजेश खनन के परिवार से माफ़ी मांग ली है क्योंकि इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची थी।”

क्या बोले थे अक्षय कुमार?

जब राजेश खन्ना को बड़ी ही घटिया बात बोल गए नसीरुद्दीन शाह, मांगनी पड़ गई थी माफ़ी!
Image Source: Social Media

अक्षय कुमार के ससुर थे राजेश खन्ना, स्वभाबिक बात है कि ये उनके परिवार से जुड़ा एक मसला था और फिर उन्होंने भी अपना बयान दे डाला। अक्षय कुमार ने इस विवाद और नसीरुद्दीन की टिपण्णी पर कहा था:-

‘नसीर ने राजेश खन्ना पर टिप्पणी की, फिर माफी मांग ली और बस यही बात मायने रखती है, अब हमें भी आगे बढ़ना चाहिए। सभी एक्टर्स को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए, दूसरों के काम पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।’

जब राजेश खन्ना को बड़ी ही घटिया बात बोल गए नसीरुद्दीन शाह, मांगनी पड़ गई थी माफ़ी!
Image Source: Social Media

आपको बता दे, अपने जमाने के पहले सुपरस्टार कहे जाते है राजेश खन्ना। लड़कियां उनकी दीवानी थी। लड़कियों के बीच क्रेज इस कदर था कि पूछो मत। जिधर से निकलते लड़कियां फिसल पड़ती थी।