दुनिया को अलविदा कह अपने पीछे कितने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए दिलीप कुमार?

हिंदी सिनेमा में यूं तो कई ऐसे एक्टर्स हुए हैं जिन्हें उनके अभिनय के लिए याद किया जाता है मगर फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत कम अभिनेता हुए हैं जिनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ हमेशा सुर्ख़ियों में रही है। इन्ही में से एक थे दिलीप कुमार। मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की फिल्मों ने हमेशा से हिंदी सिनेमा पर अपना एक अलग प्रभाव डाला। जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में ट्रेजेडी किंग के नाम से संबोधित किया गया।
एक्टर को इंडस्ट्री में बहुत सम्मान मिला। लेकिन एक्टर की प्रोफेशनल जिंदगी जितनी खूबसूरत थी। उससे ज्यादा उनके निजी जिंदगी में दिक्कतें थीं। दिलीप कुमार का असली नाम युसुफ खान (Yusuf Khan) था। उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था।

जब उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो दिग्गज अदाकारा देविका रानी ने उनका नाम बदलकर दिलीप कुमार रख दिया और इसी नाम से यह महान अभिनेता बॉलीवुड का दिग्गज सितारा बनकर चमका।
कितनी संपत्ति के मालिक थे दिलीप कुमार?

Celebrity Net Worth की रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप कुमार का नेट वर्थ 85 डॉलर मिलियन है। इंडियन करेंसी के हिसाब से उनके पास लगभग 627 करोड़ रुपए के आस पास की संपत्ति है। हाउसिंग डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप कुमार और सायरा बानू का बंगला पाली हिल में है।
इस आलीशान बंगले का मौजूदा मार्केट प्राइस 350 करोड़ रुपये है। हालांकि इस बंगले को लेकर लंबे वक्त तक विवाद चला था। लेकिन लंबी जद्दोजहद के बाद इस बंगले का अधिकार दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो को मिल गया है।
महान अभिनेता हिंदी फिल्म उद्योग में पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 1950 के दशक में अपनी फीस के रूप में 1 लाख रुपये लिए थे। 12 भाई-बहनों में से एक दिलीप का बचपन बहुत ही तंगहाली में बीता था। बंटवारे के समय उनका परिवार पाकिस्तान से भारत आया और मुंबई में रहने लगा था।

दिलीप कुमार उन दिनों पुणे के एक आर्मी क्लब में सैंडविच स्टॉल पर नौकरी करनी शुरू कर दी। दिलीप की पहली सैलरी 36 रुपए थी। हालांकि कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। दिलीप कुमार ने साल 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। अपने काम को लेकर दिलीप काफी गंभीर रहते थे। यही कारण था कि वो महज 25 साल की उम्र में देश के नंबर वन एक्टर बन गए।
वह काफी विनम्र स्वभाव के थे। अपने जीवन में दिलीप कुमार ने 604 करोड़ 63 लाख से ज्यादा की संपत्ति बनाई।
बंगला नंबर 16, पाली हिल

दिलीप कुमार ने 1953 में इस बंगले को कमरुद्दीन लतीफ से 1.4 लाख रुपये में खरीदा था। 1923 में लतीफ ने जिस प्लॉट पर यह बंगला बना है, उसे मुलराज खतायु के परिवार से 999 सालों की लीज पर लिया था। इस बंगले पर विवाद तब शुरू हुआ, जब समीर भोजवानी नाम के एक लोकल बिल्डर ने यह दावा किया कि प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक दिलीप कुमार के बजाय भोजवानी का है। दिलीप कुमार केवल एक किराएदार हैं।
भोजवानी का दावा था कि 1980 में उनके पिता ने इस विवादास्पद प्रॉपर्टी को खरीदा था। लेकिन साल 2019 में यह साबित हो गया कि दिलीप कुमार प्रॉपर्टी के किराएदार नहीं बल्कि स्थायी पट्टेदार हैं। दिलीप कुमार का बंगला 2,000 वर्ग मीटर में फैला है। पाली हिल मुंबई के पॉश इलाकों में शामिल है।

इस इलाके में कई बॉलीवुड हस्तियों जैसे ऋषि कपूर, आमिर खान और संजय दत्त के घर भी मौजूद हैं। दिलीप कुमार का बंगला सिर्फ बाहर से ही खूबसूरत नहीं है बल्कि इस बंगले का इंटीरियर भी शानदार है। इस घर में सुंदर सफेद संगमरमर का फर्श है, जिसमें लकड़ी का फर्नीचर इसकी सुंदरता में इजाफा करता है।
पाकिस्तान का घर

दिलीप कुमार बचपन में पाकिस्तान में रहा करते थे, जिसके बाद वो भारत आए थे। पाकिस्तान में भी उनके पास अपना घर था। एक्टर के पैतृक घर को खरीदने को लेकर पाकिस्तान की सरकार का सलाह मशविरा कई महीनों से चल रहा था।

सरकार चाहती है कि दिलीप कुमार का घर खरीद कर वो वहां पर उनका एक म्यूजियम बनवाए लोग उनके बारे में और करीब से जान पाएं। पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने दिलीप कुमार के पैतृक घर की कीमत 80,56,000 रुपये तय की है।