बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहते महेश बाबू, बोले- "वो मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते"

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे कामयाब एक्टर में से एक महेश बाबू अपने बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। किच्चा सुदीप और अजय देवगन से शुरू हुई बॉलीवुड वर्सेस साउथ की बहस में अब महेश बाबू ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसकी चर्चा बॉलीवुड से लेकर पूरे देश में होने लगी।
फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान जब महेश बाबू से सवाल किया गया कि क्या वो बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे तो उन्होंने जो जवाब दिया वो हर किसी की कल्पना से परे था। तो आइये जानते है महेश बाबू ने क्या बयान दिया? और बह एक फिल्म की कितनी फीस लेते है?
बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता!
😯#MaheshBabu on working in Bollywood movies....
— BINGED (@Binged_) May 10, 2022
"I may sound arrogant...I did get a lot of offers in Hindi. But I think they can't afford me. I don't want to waste my time."#SarkaruVaariPaata #SVP pic.twitter.com/m1KPDqr1tM
फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे महेश बाबू से जब बॉलीवुड डेवियु को लेकर मीडिया ने सवाल किया तो उनके जवाव ने सबको चौंका दिया। महेश बाबू ने इस सवाल का जवाब दिया कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड ही नहीं कर सकता है लिहाजा वो हिंदी फिल्मों में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते।
मुझे साउथ इंडस्ट्री में बहुत मान-सम्मान मिला!
महेश ने कहा, ऐसा नहीं है कि मुझे ऑफर्स नहीं मिले, लेकिन मुझे लगता है कि वो लोग मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते। मैं हिंदी में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता, जो मुझे अफोर्ड ही नहीं कर सकते हैं। मुझे मेरी साउथ इंडस्ट्री में जो स्टारडम और मान-सम्मान मिला है, वह बहुत बड़ा है।
Here's #WhatsHappening! pic.twitter.com/zGF6s5crdk
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) May 10, 2022
इसलिए मैं अपनी इंडस्ट्री छोड़कर किसी दूसरी इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का नहीं सोचता हूं। मैं हमेशा फिल्में करने और बड़ा बनने के बारे में सोचता हूं। मेरा सपना अब सच हो रहा है और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता हूं। महेश ने आगे कहा, मेरा मकसद खुद को पैन इंडिया स्टार के रूप में पेश करना नहीं है, बल्कि साउथ की फिल्मों को पूरे इंडिया में सक्सेसफुल बनाना है।

अब जब ऐसा हो रहा है तो मैं बहुत खुश हूं। मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि मेरी ताकत तेलुगु फिल्में ही हैं। इसने ही सभी सीमाओं को पार कर बॉलीवुड, टॉलीवुड को भारतीय सिनेमा बनाया है।
जानते हैं कितनी है एक फिल्म की फीस?
जैसे ही महेश बाबू का ये बयान आया तो इंडस्ट्री में हल्ला मच गया लेकिन इसी के साथ अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर उन्होंने ऐसा कहा तो कहा क्यों...और सबसे ज्यादा लोग जानना चाहते हैं महेश बाबू की फीस के बारे में कि आखिर ऐसा वो कितना चार्ज कर रहे हैं कि उन्हें साइन करना बॉलीवुड के बस की बात ही नहीं।

4 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहे महेश बाबू आज साउथ इंडिया के जाने माने स्टार हैं। भले ही इन्होंने किसी भी हिंदी फिल्म में काम ना किया हो लेकिन फिर भी इनकी फैन फोलोइंग नॉर्थ इंडिया में भी खूब है। उनकी डब हो चुकी फिल्मों को बड़े ही चाव से देखा जाता है।

46 साल के हो चुके इस सुपरस्टार ने अपनी अब तक की पूरी जिंदगी साउथ इंडस्ट्री में ही बिताई है। फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश बाबू ने अपनी फीस में हाल ही मेंकाफी इजाफा कर दिया है।

इनकी अधिकतर कमाई फिल्मों और विज्ञापनों से ही होती है। वो एक फिल्म के लिए 55-80 करोड़ रुपए लेते हैं जबकि एक विज्ञापन के लिए भी कई करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। खैर अभी तक महेश बाबू के इस बयान पर बॉलीवुड से कोई रिएक्शन नहीं आया है। देखना दिलचस्प होगा कि ये जंग आखिर अब कौन सी करवट लेगी।