सोनू सूद ने शेयर की तस्वीर कहा 'मेरे पंजाब की मिट्टी', लोगो ने जमकर खिंचाई कर दी!

 | 
sonu sood

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कभी अपने नेक कामों की वजह तो कभी फिल्मी प्रोजेक्ट और तस्वीरों की चलते, सोनू सूद लाइमलाइट में बने रहते हैं। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसमे सूद गोवर किनारे बैठे है और लोगो ने उन्हें ज्ञान वांच दिया। क्या है पूरा मामला? आइये आपको समझाते है। 

सोनू सूद की 'मिट्टी' को लोगों ने बताया गोबर!

दरअसल हाल ही में सोनू सूद ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने गांव में गोबर के उपलों के साथ फोटो शेयर की है। जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा है।  एक्टर के नए ट्वीट ने यूजर्स को उन्हें ट्रोल करने का बहाना दे दिया है। वहीं ये भी माना जा रहा है कि इस फोटो के पीछे का मकसद सोनू का अपनी बहन को राजनीति में एड्जस्ट करने का भी हो सकता है। 

sonu sood

सोनू सूद ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। वे पंजाब में हैं, पंजाब की मिट्टी की खुशबू के बारे में बताते हुए सोनू सूद ने तस्वीरें साझा कीं। इन फोटोज को शेयर करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा- मेरे पंजाब दी मिट्टी दी खुशबू। 

sonu sood

बस फिर क्या था, टूट पड़े यूजर सोनू सूद को ज्ञान वांचने। सोनू सूद के इस ट्वीट को पोस्ट करने के बाद से यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर इस फोटो को लेकर कई तरह के मीम्स बन रहे हैं। जिसपर यूजर्स धड़ल्लें से कमेंट कर रहे हैं।  

यंहा देखिये यूजर्स के रिएक्सन 

कमेंट बॉक्स में सोनू सूद का मजाक उड़ाते हुए ढेरों ट्वीट आ रहे हैं। यूजर्स सोनू सूद पर चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि सर ये मिट्टी नहीं गोबर है। एक यूजर ने लिखा- सर आप जिसे मिट्टी समझ रहे हो दरअसल वो गोबर है। 


एक नहीं बल्कि ज्यादातर यूजर्स ने ट्वीट कर सोनू की खिंचाई करते हुए उन्हें ये बात याद दिलाई है कि वो मिट्टी नहीं गोबर के पास बैठे हैं। दूसरे शख्स ने लिखा- गोबर के पास बैठकर मिट्टी की खूशबू बता रहे हैं। एक शख्स लिखता है- यहां भी झोल। 


एक शख्स का कमेंट काफी मजेदार है। उसने लिखा- सर मिट्टी की धुन में शायद आप बगल में रखे गोबर भूल गए हैं। कई लोग कमेंट बॉक्स में सोनू सूद से नौकरी मांगते भी दिखे।  


वैसे, खूशबू चाहे मिट्टी की हो या गोबर की, सोनू सूद के इस पोस्ट ने लोगों को हंसने का मौका जरूर दिया है। उनका ये पोस्ट वायरल हो गया है।