सोनू सूद ने शेयर की तस्वीर कहा 'मेरे पंजाब की मिट्टी', लोगो ने जमकर खिंचाई कर दी!

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कभी अपने नेक कामों की वजह तो कभी फिल्मी प्रोजेक्ट और तस्वीरों की चलते, सोनू सूद लाइमलाइट में बने रहते हैं। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसमे सूद गोवर किनारे बैठे है और लोगो ने उन्हें ज्ञान वांच दिया। क्या है पूरा मामला? आइये आपको समझाते है।
सोनू सूद की 'मिट्टी' को लोगों ने बताया गोबर!
दरअसल हाल ही में सोनू सूद ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने गांव में गोबर के उपलों के साथ फोटो शेयर की है। जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा है। एक्टर के नए ट्वीट ने यूजर्स को उन्हें ट्रोल करने का बहाना दे दिया है। वहीं ये भी माना जा रहा है कि इस फोटो के पीछे का मकसद सोनू का अपनी बहन को राजनीति में एड्जस्ट करने का भी हो सकता है।
सोनू सूद ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। वे पंजाब में हैं, पंजाब की मिट्टी की खुशबू के बारे में बताते हुए सोनू सूद ने तस्वीरें साझा कीं। इन फोटोज को शेयर करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा- मेरे पंजाब दी मिट्टी दी खुशबू।
बस फिर क्या था, टूट पड़े यूजर सोनू सूद को ज्ञान वांचने। सोनू सूद के इस ट्वीट को पोस्ट करने के बाद से यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर इस फोटो को लेकर कई तरह के मीम्स बन रहे हैं। जिसपर यूजर्स धड़ल्लें से कमेंट कर रहे हैं।
यंहा देखिये यूजर्स के रिएक्सन
कमेंट बॉक्स में सोनू सूद का मजाक उड़ाते हुए ढेरों ट्वीट आ रहे हैं। यूजर्स सोनू सूद पर चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि सर ये मिट्टी नहीं गोबर है। एक यूजर ने लिखा- सर आप जिसे मिट्टी समझ रहे हो दरअसल वो गोबर है।
Ye to gobar hai🙄
— Jyoti Singh🇮🇳 (@rajputjyoti07) November 16, 2021
एक नहीं बल्कि ज्यादातर यूजर्स ने ट्वीट कर सोनू की खिंचाई करते हुए उन्हें ये बात याद दिलाई है कि वो मिट्टी नहीं गोबर के पास बैठे हैं। दूसरे शख्स ने लिखा- गोबर के पास बैठकर मिट्टी की खूशबू बता रहे हैं। एक शख्स लिखता है- यहां भी झोल।
CM शिवराज सिंह चौहान का दावा- गोमूत्र और गाय के गोबर से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है. pic.twitter.com/3kVyNhQH9M
— Fozail Farooquee (@FozailFarooquee) November 16, 2021
एक शख्स का कमेंट काफी मजेदार है। उसने लिखा- सर मिट्टी की धुन में शायद आप बगल में रखे गोबर भूल गए हैं। कई लोग कमेंट बॉक्स में सोनू सूद से नौकरी मांगते भी दिखे।
भाई साहब, जहाँ आप फ़ोटो खिंचवा रहें हैं वहाँ गोबर की गंध ज़्यादा हावी मालूम पड़ता है..!! 😂🤣😂
— #railway_groupd_examdate (@NikhilGuptaID) November 16, 2021
वैसे, खूशबू चाहे मिट्टी की हो या गोबर की, सोनू सूद के इस पोस्ट ने लोगों को हंसने का मौका जरूर दिया है। उनका ये पोस्ट वायरल हो गया है।