सोनू सूद ने जिस लड़की की कराई थी सर्जरी में मदद, उसने अब गोल्ड जीतकर तिरंगा लहरा दिया!

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद बड़े पर्दे से इतर लोगों की मदद करने के लिए भी जाने जाते हैं। महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में सोनू जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए थे और ये सिलसिला अब भी जारी है। सोनू सूद जितना हो सके लोगों की मदद करते हैं। इस कड़ी में एक्टर ने दो साल पहले भी एक लड़की की मदद की थी, जिसने अब गोल्ड मेडल लाकर उसे सोनू सूद के चरणों में समर्पित कर दिया है। क्या है पूरा बाक्या? आइये हम आपको बताते है।
सोनू सूद की मदद से हुई थी घुटने की सर्जरी!
सोनू सूद (Sonu Sood) ने हाल ही में कराटे चैंपियन अमृतपाल कौर से मुलाकात की। अमृतपाल ने साल 2019 में दक्षिण एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण सहित भारत के लिए कई पदक जीते हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी मुलाकात की एक तस्वीर शेयर करते हुए, सोनू ने खुलासा किया कि उन्होंने दो साल पहले अमृतपाल कौर की मदद की थी। अमृतपाल को तब घुटने की सर्जरी की जरूरत थी।

अमृतपाल कौर (Amritpal Kaur) की सर्जरी से पहले और बाद की तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनू ने लिखा, "जब आप देखते हैं कि आपका दूसरों के जीवन पर एक सकारात्मक प्रभाव रहा है, तो ये आपके जीवन को और भी ज्यादा सार्थक बना देता है। उसके सपने बहुत बड़े थे लेकिन हालात उसके साथ नहीं थे। उसे वहां तक पहुंचाने में मदद करना मेरी जिंदगी के सबसे बड़े सम्मान में से एक है।"

मैं 2 साल पहले अमृतपाल से मिला था, जब उन्हें घुटने की सर्जरी की तत्काल आवश्यकता थी। उसके बहुत बड़े सपने थे लेकिन परिस्थितियों के वह कुछ नहीं कर पाईं। उसे वहां तक पहुंचाने में मदद करना मेरे जीवन के सबसे बड़े सम्मानों में से एक था और आज उसके हाथ में यह पदक देखकर लगता है कि मैं सफल हो गया।
राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी खिलाडी!

अमृतपाल के मेडल जीतने से सोनू भी काफी खुश हैं। उन्होंने आगे लिखा, 'ऑल इंडिया कराटे चैंपियन अमृतपाल ने विरोधियों को एक भी स्कोर दिए बिना स्वर्ण पदक जीता और जल्द ही बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। मुझे विश्वास है कि वह हम सभी के साथ पूरे देश को गौरवान्वित करेंगी।'
अमृतपाल ने सोनू को बताया सेवियर!

इस मुलाकात के बाद अमृतपाल ने एक्टर को पोस्ट के जरिए शुक्रिया कहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, '2 साल पहले मेरी मदद वाले सेवियर सोनू सर से मुलाकात की। ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का यह स्वर्ण मैं आपको समर्पित करती हूं सर। मेरे लिए खड़े रहने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। आपकी मदद के बिना यह संभव नहीं था।'
इस फिल्म में आए थे नजर!

वर्क फ्रंट की बात करें तो मौजूदा समय में सोनू छोटे पर्दे पर भी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। इस समय वह एमटीवी रोडीज होस्ट कर रहे हैं। वंही बात करे बड़े परदे की तो हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पृथ्वीराज में सोनू सूद एक अहम् किरदार निभाते नजर आये थे। इसके अलावा सोनू सूद कई अन्य प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे है, जिसमे बॉलीवुड से लेकर दक्षिण भारतीय फिल्मे भी शामिल है। आपको बता दे, सोनू सूद साउथ इंडिया में काफी पॉपुलर एक्टर है।