कानून वापसी की घोषणा के बाद पीएम मोदी के लिए क्या-क्या बोल गए सोनू सूद?

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया है। इस फैसले के बाद किसान संगठनों में खुशी का माहौल है। इसके अलावा विभिन्न पार्टियों के राजनेताओं, किसान संगठनों के नेता और अलग-अलग क्षेत्रों, समूहों को लोग प्रतिक्रियाएं देते हुए कॉमेंट किया है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस फैसले लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, तापसी पन्नू, सोनू सूद, दीया मिर्जा और गुल पनाग ने प्रधानमंत्री के इस फैसले पर खुशी जताई और सोशल मीडिया के जरिए अपना रिएक्शन दिया है। वहीं कंगना ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए इसे बेहद शर्मनाक और अनुचित करार दिया है।
कानून रद्द पर सेलेब्स का रिएक्शन
This is a wonderful news!
— sonu sood (@SonuSood) November 19, 2021
Thank you,@narendramodi ji, @PMOIndia, for taking back the farm laws. Thank you, farmers, for raising just demands through peaceful protests. Hope you will happily return to be with your families on the Parkash Purab of Sri Guru Nanak Dev Ji today.
सोनू सूद ने पीएम के इस फैसले का स्वागत किया करते हुए लिखा, "यह एक अद्भुत खबर है! धन्यवाद, मोदी जी, कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए। किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन में उठाई जा रही उचित मांगों को माना जाएगा। अब आशा है कि प्रकाश पर आंदोलनकारी किसान खुशी से अपने परिवारों के साथ वापस लौटेंगे। श्री गुरु नानक देव जी का पूरब आज..।,"
किसान वापिस अपने खेतों में आयेंगे,
— sonu sood (@SonuSood) November 19, 2021
देश के खेत फिर से लहराएंगे।
धन्यवाद @narendramodi जी, इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश पूरब और भी ऐतिहासिक हो गया।
जय जवान जय किसान। 🇮🇳
पीएम के इस फैसले का स्वागत किया करते हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लिखा है- किसान वापिस अपने खेतों में आयेंगे, देश के खेत फिर से लहराएंगे। धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी। इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश पूरब और भी ऐतिहासिक हो गया। जय जवान जय किसान।
जीत गए आप! 🙏🏽 आप की जीत में सब की जीत है 🙏🏽 https://t.co/r9jwMuXvL8
— RichaChadha (@RichaChadha) November 19, 2021
ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर एक पत्रकार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इसे किसानों की जीत बताते हुए लिखा, "जीत गए आप! आप की जीत सब की जीत है।"
गुल पनाग ने पीएम के इस फैसला का सपोर्ट करते हुए लिखा, "कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मैं नरेंद्र मोदी जी की आभारी हूं। काश ये गतिरोध इतना लंबा नहीं खिंचता, इसकी वजह से कई जानें गईं। प्रदर्शनकारियों को बदनाम किया गया। इसे भविष्य की सरकारों के लिए एक सबक होने दें कि वे सुधार लाते समय सभी हितधारकों के साथ जुड़ें। ये कानून निर्माताओं के लिए सबक भी है कि बिना चर्चा और बहस के मिनटों में कानून पारित करके कानूनी प्रक्रिया को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।"
Thank u honourable @narendramodi ji .., the best gift on the auspicious day of GURU PURAB🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/YKHHVe8mtp
— ameesha patel (@ameesha_patel) November 19, 2021
अमीषा पटेल ने भी कृषि कानून वापस लेने पर रिएक्ट करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए लिखा, "गुरु पर्व के पावन मौके पर इससे अच्छा तोहफा क्या हो सकता है।"
दिया मिर्जा ने भी कानून वापस लिए जाने पर अपनी खुशी जताते हुए लिखा, "जय किसान।"
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना ने भी पीएम के फैसले पर खुशी जताते हुए लिखा, 'आखिरकार जीत अपनी होई सारे किसान भाईयों को बहुत-बहुत मुबारक। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर बड़ा तोहफा। हैप्पी गुरु पर्व।'
एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने टि्वटर अकाउंट पर पीएम के कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले पर खुशी जाते हुए पॉजिटिव रिएक्शन दिया है। तापसी ने अपने ट्वीट पोस्ट में इस फैसलो को किसानों की जीत बताया। साथ ही साथ लोगों को गुरुनानक जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "इसके अलावा .. गुरपुरब दियान सब नू वढैयां।"
कंगना ने फैसले को बताया दुखद-शर्मानाक
अब बात करते हैं कंगना रनौत के रिक्शन की, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से पीएम के फैसले पर रिएक्ट किया है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखती हैं -दुखद, शर्मनाक, बिल्कुल अनुचित। अगर संसद में चुनी हुई सरकार के बदले सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया तो यह एक जिहादी राष्ट्र है। उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते थे।'