आंदोलन में मरने वाले 750 किसानों को 3-3 लाख रुपए तो सोनू सूद ने कही ये बाते!

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले एक साल से विरोध प्रदर्शन चल रहा रहा है। पीएम मोदी ने शुक्रवार 19 नवंबर को ये कानून वापस लेने की घोषणा की। हालांकि इसके बाद भी आंदोलन जारी रहेगा। क्योंकि किसानों का कहना है कि उनकी अन्य मांगों पर विचार नहीं किया गया है। वंही इनसबके बीच केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान के बाद देश में किसानों पर राजनीति तेज हो गई है।
750 किसानों के परिवार को 3-3 लाख रुपए
Proud of Hon’ble @TelanganaCMO #KCR Garu for announcing ₹3 lakh ex gratia to all the 750 plus farmers who lost lives fighting the #FarmLaws in NCR 👍
— KTR (@KTRTRS) November 20, 2021
He also demanded Govt of India to announce ₹25 lakh ex gratia to each farmer family & also withdraw all cases unconditionally
पंजाब सरकार द्वारा आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को मुआवजा देने के ऐलान के बाद अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सभी मृतक किसानों के परिवार को 3-3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का फैसला किया है।
इसके आलावा KCR यानी तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी ने केंद्र सरकार से एक मांग भी की है। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा है कि केंद्र सरकार आंदोलन में मारे गए प्रत्येक किसान परिवारों को 25 लाख रुपये देकर उनकी आर्थिक मदद करे। किसानों के खिलाफ दर्ज मामले और बिजली (संशोधन) विधेयक वापस ले।
मुआबजे पर क्या बोले सोनू सूद?
तेलंगाना सरकार की घोसना के बाद, अभिनेता सोनू सूद ने ख़ुशी जताई और उन्होंने ट्वीटर पर इसकी तारीफ की। उन्होंने इस बारे में ट्वीटर पर लिखा:-
This is such a great gesture. I thank @TelanganaCMO for their generous support to the families of our farmers. https://t.co/5YawGnFHIX
— sonu sood (@SonuSood) November 21, 2021
किसानो पर मुआबजे की राजनीति
केसीआर रविवार को दिल्ली में एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल सकते हैं। बता दें कि इससे पहले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवार को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था।
वरुण गांधी ने एक-एक करोड़ मुआवजा देने को कहा
किसानो के नाम पर राजनीती दोनों तरफ से जारी है, सत्ता पक्ष के सांसद वरुण गाँधी ने पीएम मोदी को लेटर लिख आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की है। वरुण गांधी ने कृषि कानून (Farm Laws) वापस लेने पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। लिखा है:-
तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा का मैं स्वागत करता हूँ। मेरा विनम्र निवेदन है कि एमएसपी पर कानून बनाने की मांग व अन्य मुद्दों पर भी अब तत्काल निर्णय होना चाहिए, जिससे किसान भाई आंदोलन समाप्त कर ससम्मान घर लौट जाएं।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 20, 2021
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नाम इस विषय में मेरा पत्र: pic.twitter.com/ndnL1xIx2c
आपने तीन कानूनों को रद्द करने की घोषणा की है, उसके लिए मैं आपको साधूवाद देता हूं। पिछले एक साल में 700 से ज्यादा किसान भाइयों की शहादत हो चुकी है। मेरा मानना है कि यह फैसला पहले ही हो जाता तो इतनी जनहानि नहीं होती। मेरी मांग है कि इन किसानों के परिजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। आंदोलन के दैरान दर्ज मुकदमें रद्द किए जाएं।