सोनू सूद ने दिल्ली में मचाई हलचल, क्या राजनीति में आएंगे और AAP से चुनाव लड़ेंगे..दिया ये जवाब!

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) से मुलाकात की। इसके बाद सीएम केजरीवाल और सोनू सूद ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम केजरीवाल और सोनू सूद की मुलाकात के बाद से ही राजनीतिक चर्चाए शुरू हो गई थीं और उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे।
प्रेस कॉन्फ्रेस की तो यह चर्चाएं शुरू होनी स्वाभाविक थीं कि क्या वे सियासत में एंट्री कर रहे हैं? प्रेस कॉन्फ्रेंस में सियासत में प्रवेश और आम आदमी पार्टी (AAP) से चुनाव लड़ने को लेकर सोनू से सवाल भी किए गए लेकिन उन्होंने चतुराई के साथ इन्हें टाल दिया। सोनू ने कहा, 'पॉलिटिक्स डिस्कस नहीं हुई।
क्या सोनू सूद की होगी 'आप पार्टी' में एंट्री?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से पूछा गया कि क्या सोनू सूद (Sonu Sood) से राजनीतिक चर्चा भी हुई। इस पर सीएम ने कहा, 'नहीं-नहीं हमारे बीच कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। वहीं सोनू सूद ने कहा:-
'पॉलिटिक्स डिस्कस नहीं हुई। यह उससे भी बड़ा मुद्दा (देश का मेंटोर से संबंधित )है। मेरे ख्याल से इससे बड़ा कोई मुद्दा नहीं हो सकता। 'उन्होंने कहा, 'Nothing पॉलिटिकल..मैं हमेशा यह कहता रहा हूं। लोग हमेशा बोलते हैं कि कोई अच्छा काम करना है तो पॉलिटिक्स में आइए या क्यों नहीं आ सकते, बहुत कमाल का फील्ड है लेकिन अभी हमने कोई पॉलिटिक्स डिस्कस नहीं की क्योंकि मुझे लगता है यह मुद्दा उससे भी बड़ा है और यह सबसे ऊपर है।
देश के मेंटॉर कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर बने सोनू सूद
Delhi | Actor Sonu Sood meets Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal in the national capital pic.twitter.com/FgSIzrWTpN
— ANI (@ANI) August 27, 2021
सीएम केजरीवाल ने देश के मैंटोर कार्यक्रम के लिए सोनू सूद को ब्रांड एंबेसडर बनने का एलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोनू सूद सबकी मदद के लिए पहुंचते हैं और देश के लिए इंस्पिरेशन हैं। इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा, कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सोनू सूद बच्चों को गाइड करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह मैं भी कुछ बच्चों का मैंटोर बनूंगा।
वहीं, ब्रांड अम्बेस्डर बनाए जाने पर सोनू सूद ने कहा कि आज मुझे लाखों छात्रों का मार्गदर्शन करने का अवसर मिला है। छात्रों का मार्गदर्शन करने से बड़ी कोई सेवा नहीं है। मुझे यकीन है कि यह काम हम एक साथ कर सकते हैं और हम करेंगे।
सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान
Delhi CM Arvind Kejriwal and actor Sonu Sood address a joint press conference
— ANI (@ANI) August 27, 2021
Sonu Sood ji has agreed to become the brand ambassador of our 'Desh Ke Mentors' program which will be launched soon: Delhi CM pic.twitter.com/Aa5cxZWrMc
देश के मेंटॉर’ कार्यक्रम के लिए सोनू सूद हमारे ब्रैंड एंबेस्डर बनने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि वह कुछ बच्चों के मेंटॉर बनेंगे और देशभर के लोगों से इसके लिए अपील करेंगे।
दिल्ली में ‘देश के मेंटॉर’ कार्यक्रम जो अभी तक पायलट बेसिस पर चल रहा था, कुछ दिनों के बाद उसे लॉन्च किया जाएगा। सरकारी स्कूलों में जो बच्चे पढ़ते हैं, वो बहुत गरीब बैकग्राउंड से आते हैं। उन बच्चों के परिवारों को सही दिशा और गाइडेंस देने वाले लोग कम होते हैं।

अगर बच्चा फैशन डिजाइनर बनना चाहता है, सिंगर बनना चाहता है तो उसे नहीं पता होता कि कहां जाना है, क्या करना है? ऐसे में हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप जितने बच्चों के मेंटॉर बन सकते हैं, बनिए। उन्हें लगातार फोन पर गाइड करिए।
सोनू सूद ने दिल्ली एजुकेशन मॉडल की तारीफ की
Today, I have been given an opportunity to mentor lakhs of students. There is no greater service than guiding students. I am sure together we can & we will: Actor Sonu Sood in Delhi
— ANI (@ANI) August 27, 2021
Sood has been appointed as the brand ambassador of the Delhi govt's 'Desh Ke Mentors' program pic.twitter.com/F6nWr1zWNp
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनू सूद ने केजरीवाल सरकार के दिल्ली स्कूल मॉडल की तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आप बच्चों को अच्छी शिक्षा तो दे देंगे. लेकिन उनको सही दिशा भी देने वाला होना चाहिए। क्योंकि अक्सर बच्चे सही दिशा में पढ़ाई नहीं कर पाने के कारण करियर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। इसलिए मेरी कोशिश रहेगी की मैं बच्चों को गाइड करूं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनू सूद ने कहा, जब लॉकडाउन शुरू हुआ, तब हम कई लोगों से जुड़े. हमें पता चला कि शिक्षा एक बड़ा मुद्दा है। लेकिन इसमें बड़ा सवाल ये होता है कि बच्चों के ये ही नहीं पता होता कि वह आगे क्या करे। फ़ैमिली में कोई बताने वाला नहीं होता।

आप शिक्षा तो दे देंगे लेकिन बच्चों को सही दिशा देने वाला भी तो कोई होना चाहिये। तो इस प्रोग्राम के ज़रिये हमारी ये कोशिश रहेगी कि ऐसे ही बच्चों को गाइड कर सकें।
सोनू सूद ने की जनता से अपील

मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप ‘देश के मेंटॉर’ बने। बच्चों का भविष्य संवारें। अगर एक भी बच्चे को आप दिशा दे पाते हैं तो उससे बड़ी देशभक्ति वाली फीलिंग नहीं होगी। जो मुश्किल में साथ में खड़ा, वही सबसे बड़ा. अब वो टाइम आ गया है।