सोनू सूद ने मुरादाबाद के बीमार युवक के इलाज की ली जिम्मेदारी, एयर लिफ्ट कर पहुँचाया हैदराबाद

पिछले साल लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे फिल्म अभिनेता सोनू सूद कइयों को नया जीवन दे चुके है। इसीक्रम में सोनू सूद मुरादाबाद के लाल के मददगार बने हैं। 15 जुलाई को, सोनू ने ट्विटर पर शहर के यशोदा अस्पताल में लंग्स ट्रांसप्लांट की सर्जरी के लिए मरीज को एयरलिफ्ट किए जाने का एक वीडियो साझा किया।
मीडिया खबरों के अनुसार, नोएडा के निजी अस्पताल में मौत से लड़ रहे कोरोना संक्रमित भाई की जिंदगी बचाने के लिए बहन रेनू ने सोनू सूद को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी। उनकी पुकार पर सोनू सूद ने रेनू के भाई को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद शिफ्ट कराया है, जहां हितेश के फेफड़े ट्रांसप्लांट किए जाएंगे।
सोनू सूद ने इलाज के लिए हैदराबाद कराया एयरलिफ्ट

अमर उजाला की एक खबर अनुसार, डॉ. रामस्वरूप कॉलोनी निवासी सुमन शर्मा बिजली विभाग से सेवानिवृत्त थे। परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। देशभर में आई कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में उनका भी परिवार आ गया।अप्रैल में सबसे पहले उनका बड़ा बेटा हितेश (44) संक्रमित हुआ। इसके बाद परिवार के दूसरे सदस्य पॉजिटिव हो गए।

परिवार पर मुसीबत यंही नहीं रुकी और सुमन शर्मा का निधन हो गया। दो दिन बाद उनकी पत्नी अरुणा शर्मा का भी निधन हो गया। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बड़ा और छोटा बेटा दोनों संक्रमित थे, दोनों अस्पताल में भर्ती थे। संक्रमण के चलते अंकित के पैर काटने पड़े।
Yesterday we shifted Hitesh Sharma from Delhi to Hyderabad on an Air Ambulance. He will undergo a Lung Transplant surgery at @YashodaHospital. He’s been a true hero who’s been fighting COVID since April. We need your prayers to get him back hale and hearty.
— sonu sood (@SonuSood) July 15, 2021@SoodFoundation
pic.twitter.com/VcXdsk4Gg3
हितेश के फेफड़े खराब हो गए, बाद में हितेश को नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हितेश की बड़ी बहन रेखा और छोटी बहन रेनू को कुछ सूझ नहीं रहा था, कि बह कैसे और क्या करके अपने भाइयो को बचाये। एक ओर भाई की जिंदगी की आस टूटने लगी थी तो दूसरी ओर मदद के लिए कोई सहारा नहीं दिख रहा था।

ऐसे में 11 जुलाई को बहन रेनू ने ट्वीट कर फिल्म अभिनेता सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई। अपने परिवार की स्थिति से अबगत कराया और मदद मांगी। जैसे ही मदद का ट्वीट सोनू सूद के पास पहुंचा उन्होंने तुरंत मदद के लिए हाँथ आगे बढ़ाया। सोनू सूद ने 15 जुलाई को हितेश को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया, जहां हितेश का इलाज शुरू कर दिया गया है।