बेसहारो के मसीहा सोनू सूद की एक और नेक पहल, बेटियों को बांटी 1000 साइकिल!

 | 
Sonu Sood

बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना वायरस की पहली लहर और दूसरी लहर में तमाम जरूरतमंदों के लिए हाथ बढ़ाया था। एक बार फिर कोविड का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में मसीहा एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood)  एक बार फिर लोगों की मदद करने के लिए तैयार हैं। 

सोनू सूद इस बार अपनी बहन के साथ लोगों की मदद करने के लिए तैयार हैं। भाई-बहन की जोड़ी मंगलवार को मोगा की स्कूल छात्राओं और समाजसेवियों को 1000 साइकिल बांटी। मोगा के आसपास के करीब 40-45 गांवो के छात्रों को उनके अभियान का फायदा मिला।

Sonu Sood
Image source: social Media

सोनू ने नए साल की शुरुआत पर ही लोगों को एक बार फिर भरोसा दिलाया है कि वह हमेशा हिंदुस्तानियों के साथ हैं। परेशानी में फंसे लोगों ने जब भी सोनू से मदद मांगी है एक्टर ने कभी किसी को निराश नहीं किया है। 


सोनू सूद ने कहा, 'स्कूल और घर के बीच की दूरी सच में लंबी है, जिससे छात्रों को भीषण ठंड में क्लास के लिए जाना मुश्किल होता है। इस समस्या के समाधान में उनकी मदद करने के लिए 8वीं से 12वीं तक की पात्र छात्राओं को साइकिल देना है। हमारे अभियान में समाजसेवियों को भी साइकिल दी जाएंगी।'

Sonu Sood
Image source: social Media

 बता दें कि सोनू की बहन मालविका चैरिटी फाउंडेशन के साथ काम कर रही हैं।  हर किसी के लिए अपना शहर सबसे प्यारा होता है। सोनू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने शहर मोगा के मंदिर के बाहर की तस्वीर शेयर करके पुराने दिनों को याद किया है। 

सोनू सूद के वर्क फ्रंट की बात करें वह अब अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' में दिखाई देंगे। हालांकि, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है।