IT रेड पर सोनू सूद ने दी सफाई, बताया- 'बचे हुए' 17 करोड़ रुपए इस तरह करेंगे खर्च'

 | 
Sonu Sood

लाखों लोगों की मदद कर सोनू सूद रील लाइफ के विलेन से रियल लाइफ हीरो बन चुके हैं। पिछले साल हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मदद करके सुर्खियों में आए बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद के घर पर हाल ही में आयकर विभाग की टीम ने सूद के कई ठिकानों पर ‘सर्वे’ किया। इस छानबीन में आईटी टीम को 20 करोड़ की टैक्स चोरी का पता चला है। 

इसीबीच कई लोगों ने ये सवाल भी खड़े किए हैं कि आखिर लोगों की मदद करने के लिए सोनू के पास इतने रुपए कहां से आ रहे हैं? अब सोनू सूद ने इस मामले पर खुलकर अपनी बात रखी है और कहा है कि उनके काम से तो जांच करने वाले टैक्स अधिकारी भी खुश थे। साथ ही सोनू सूद ने सफाई देकर बताया कि उन्हें मिले 17 करोड़ रुपए का उपयोग वह किस प्रकार करने वाले हैंl 

सोनू सूद का मिशन मदद 

sonu sood

सोनू के घर हुई छापेमारी के बाद खबरें थीं कि एक्टर ने फंड से जमा हुए 18.94 करोड़ रुपए में से महज 1.9 करोड़ रुपए का ही इस्तेमाल किया है। 'बॉम्बे टाइम्स' से बात करते हुए सोनू ने कहा, 'मैंने टैक्स अधिकारियों को सारे डॉक्यूमेंट्स दिए हैं। यहां तक कि उनको जो चाहिए थे उससे ज्यादा दिए हैं। 

मेरे पास लखनऊ या जयपुर में एक इंच भी जमीन नहीं है जिसके आरोप लगाए गए हैं। जहां तक विदेशी चंदे में हेराफेरी की बात है तो कोई भी कंपनी जो 3 साल या ज्यादा सालों से रजिस्टर्ड है, उसे फंड पाने के लिए FCRA में रजिस्टर कराना होता है। मेरा फाउंडेशन रजिस्टर ही नहीं है तो मैं ऐसे फंड्स ले ही नहीं सकता हूं। 

sonu sood

ये विदेशी चंदा नहीं बल्कि क्राउडफंडिंग से इकट्ठा हुआ पैसा है। इसमें जमा सारा पैसा हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज को जाना है। यह आरोप ही गलत है क्योंकि पैसा न तो इंडिया में आया है और न ही मेरे फाउंडेशन में। मेरे अकाउंट में एक डॉलर तक नहीं आया है।

आरोप- 'दान में मिले पैसे का पूरा इस्तेमाल नहीं हुआ'

sonu sood

इनकम टैक्स के अधिकारियों का दावा है कि सोनू सूद पर 20 करोड़ रुपए की टैक्स की चोरी और एफसीआरए के उल्लंघन का मामला बनता हैl सोनू सूद ने अब इसपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा:-

'कोई भी फाउंडेशन जो भी फंड हासिल करता है उसे इस्तेमाल करने के लिए फाउंडेशन को एक साल का समय मिलता है। अगर एक साल की अवधि में फंड को इस्तेमाल ना किया जाए तो इसे अगले साल में ट्रांसफर किया जा सकता है, ये रूल्स हैं। मैंने ये फाउंडेशन महज कुछ महीनों पहले ही शुरू किया है, पहली लहर के समय जब में प्रवासियों की मदद कर रहा था तो लोग खुद आगे बढ़कर मदद कर रहे थे और लोगों के लिए बसें बुक कर रहे थे, हम उस समय पैसे इकट्ठा नहीं कर रहे थे।'

मैं लोगों की कमाई बर्बाद नहीं करूंगा- सोनू

Sonu Sood

सोनू सूद ने कहा कि करीब 17 करोड़ रुपए उनके पास बचे हुए हैंl इसके माध्यम से वह हैदराबाद में एक चैरिटेबल अस्पताल बनाना चाह रहे हैंl इसमें से उन्होंने 2 करोड़ रुपए भवन निर्माण में खर्च कर दिए हैं। मैं लोगों के और अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे बर्बाद नहीं करूंगा।

एंडोर्समेंट के ज्यादातर पैसे अपने फाउंडेशन को देते हैं सोनू

sonu sood

सोनू ने अपनी कमाई के बारे में कहा, 'मैं ब्रांड एंडोर्समेंट से जो भी कमाता हूं वो 25 प्रतिशत और कभी-कभी 100 प्रतिशत भी सीधे फाउंडेशन में जाता है। अगर कोई ब्रांड हमें डोनेशन देती है तो मैं उनके एंडोर्समेंट फ्री में करता हूं। तो इस फाउंडेशन का फंड मेरा पर्सनल फंड भी है, जो मैंने डोनेट किया है।'