कपिल शर्मा के शो में स्मृति ईरानी की 'नो एंट्री', गार्ड ने गेट से ही कर दिया बाहर!

अपनी किताब ‘लाल सलाम’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो पर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ खेल हो गया। मीडिया खबरों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सेट के गार्ड ने नहीं पहचाना और उन्हें बापिस लौटा दिया। वहीं सेट पर पहुंचे जोमैटो के फूड डिलिवरी बॉय को गार्ड ने बिना पूछताछ के जाने दिया। इसी बात से नाराज स्मृति ईरानी बिना शूटिंग के लौट गईं।
टीवी एक्ट्रेस से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी कपिल शर्मा शो में बतौर गेस्ट नजर आने वाली थीं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। स्मृति बिना शूटिंग किए ही लौट गई हैं। जब कपिल और उनकी प्रोडक्शन की टीम को इस बात का पता लगा तो सेट पर अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद प्रोडक्शन टीम ने स्मृति ईरानी से बात करने की काफी कोशिश की, लेकिन आखिरकार शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी।
जोमैटो इन, मंत्री आउट
मीडिया खबरों के अनुसार, स्मृति ईरानी कपिल शर्मा शो पर अपनी किताब ‘लाल सलाम’ के प्रमोशन के लिए आने वाली थीं लेकिन गार्ड ने उन्हें सेट के अंदर नहीं पहचाना। गार्ड ने स्मृति को भीतर जाने से रोक दिया, वहीं सेट पर पहुंचे जोमैटो के फूड डिलिवरी बॉय को गार्ड ने बिना पूछताछ के जाने दिया। इसी बात से नाराज स्मृति ईरानी बिना शूटिंग के लौट गईं।
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री जब शूटिंग के लिए एंट्रेंस गेट पर पहुंचीं तो वहां का सिक्योरिटी गार्ड अन्ना उन्हें पहचान नहीं पाया। स्मृति ने उसे बताया कि उन्हें सेट पर एपिसोड की शूटिंग के लिए इनवाइट किया गया है, वे शो की स्पेशल गेस्ट हैं। इस पर गार्ड ने कहा, 'हमें कोई आदेश नहीं मिला है, सॉरी मैडम आप अंदर नहीं जा सकतीं।'
स्मृति काफी देर तक गार्ड को समझाने की कोशिश करती रहीं, लेकिन गार्ड नहीं माना। तभी जोमैटो का डिलीवरी बॉय आया, वह अंदर कलाकारों के लिए फूड पैकेट की डिलीवरी देने आया था, गार्ड ने उसे बगैर कुछ पूछे जाने दिया। इस पर केंद्रीय मंत्री काफी नाराज हुईं।
HE looks so good, its gonna be full on laugh riot, saw a pic where Kiku Sharda was dressed up as Sunny deol from Jeet and Krishna dressed up as Dharam ji
— Aruna (@aruna_sk) November 19, 2021
CAN'T WAIT FOR THE SUPER FUN episode with Producer Sahab @BeingSalmanKhan on Kapil Sharma show ❤❤🔥🔥 https://t.co/tcZRSgsJqF
हालांकि कई लोगों का तो यहां तक कहना है कि यह सारी गलतफहमी स्मृति ईरानी के ड्राइवर और द कपिल शर्मा शो के गेटकीपर के बीच हुई। न तो कपिल शर्मा और न ही स्मृति ईरानी को इसकी जानकारी थी। जानकारी के अनुसार स्मृति ईरानी ने प्रोडक्शन टीम और कपिल शर्मा को फोन भी लगाए, लेकिन बात नहीं हो पाई। आखिर नाराज होकर स्मृति ईरानी बगैर शूट किए वापस लौट गईं।
मंत्री के लौटने पर सेट पर मच गई अफरा तफरी
हालांकि जब कपिल और उनकी प्रोडक्शन की टीम को इस बात का पता लगा तो सेट पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, फिलहाल स्मृति वाले एपिसोड का शूट कैंसिल हो गया है। अब इस एपिसोड की शूटिंग कब होगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि अभी इस बारे में स्मृति ईरानी या फिर कपिल शर्मा की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। अब देखना यह होगा कि इस वीकेंड 'द कपिल शर्मा शो' में कौन सा सिलेब्रिटी गेस्ट बनकर पहुंचेगा।
मंगलवार को सनी देओल के बेटे की फिल्म का प्रोमोशन हुआ
स्मृति का एपिसोड भले ही शूट नहीं हो पाया, लेकिन मंगलवार को कपिल शर्मा के सेट पर सनी देओल अपने बेटे करन देओल की अपकमिंग फिल्म ‘वेल्ले’ के प्रमोशन की शूटिंग के लिए पहुंचे। उनका एपिसोड शूट किया गया।