जानिये अब कैसी है लता मंगेशकर की तबीयत? आया हेल्थ अपडेट

 | 
lata mangeshkar

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के लिए फैन्स उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। दरअसल, कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के बाद 8 दिन पहले दक्षिण मुंबई (Mumbai) के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में गंभीर हालत में उनको भर्ती कराया गया था। तब से ही उनकी हालत को लेकर देशभर में दुआए की जा रही है। 

फ़िलहाल  उनका इलाज चल रहा है। अब उनका हेल्थ अपडेट सामने आया है, जिसमें डॉक्टर्स का कहना है कि वह लता मंगेशकर की जल्दी रिकवरी के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। 

अब कैसी है लता मंगेशकर की तबीयत?

ANI को मुंबई के ब्रीच कैंड हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि:-

"लता जी अभी भी आईसीयू में ही हैं। हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और रिकवर करें। सभी लोग लता जी की जल्द रिकवरी के लिए दुआ करें। लता जी की सेहत में सुधार हो रहा है।"

वंही ABP की एक रिपोर्ट अनुसार, लता मंगेशकर द्वारा कई दिनों बाद कल रात को भरपेट खाना खाने की बात भी कही जा रही है। अस्पताल के एक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि लता मंगेशकर ने कई दिनों बाद रविवार की रात को अच्छी तरह से खाना खाया और आज सवेरे तकरीबन 8.00 बजे उन्होंने बड़े उत्साह के साथ नाश्ता भी किया। 

lata mangeskar

हालांकि 92 साल की लता मंगेशकर की उम्र को देखते हुए अभी भी उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू में ही रखे जाने की बात भी सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक लता मंगेशकर नहीं चाहती हैं कि उनकी सेहत के बारे में लोगों से ज्यादा जानकारी साझा की जाए। 

इसके अतिरिक्त, बताया जा रहा है कि लता मंगेशकर को कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ है। ऐसे में डॉक्टर्स उनकी उम्र को लेकर ज्यादा अलर्ट हैं और इसीलिए उन्हें आईसीयू में रखा गया है। 


लता मंगेशकर के परिवार का कहना है कि दीदी में कोरोना के कम लक्षण हैं, लेकिन उम्र के हिसाब से उनपर ध्यान रखने की जरूरत थी। इसलिए डॉक्टर की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

उल्लेखनीय है कि घर में काम करनेवाली एक बाई के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लता मंगेशकर का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था। जांच में उनके कोरोना पॉजिटिव होने और तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार और रविवार की दरमियानी रात ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल कराया गया। 


दो दिन पहले कथित तौर पर लता मंगेशकर की हालत बिगड़ने की बात कही गई थी और उनकी प्रवक्ता इस खबर को झूठा करार दिया था। उन्होंने कहा था, ‘लोगों के बीच झूठी खबरों का फैलना, परेशान करने वाला है। कृपया ध्यान दें कि लता दीदी स्थिर हैं।