'हम रहें या ना रहें कल...', लास्ट परफॉर्मेंस के चंद घंटे बाद KK का निधन...देखिये वायरल वीडियो!

 | 
kk last performence video viral

बॉलीवुड सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) का मंगलवार को कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद 53 साल की उम्र में कोलकाता में उनका निधन हो गया। वे यहां कॉन्सर्ट के लिए आए थे, जहां परफॉर्मेंस के बाद उनकी होटल में तबीयत बिगड़ गई। और फिर अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिंगर ने दम तोड़ दिया।

kk
Image Source: ABP News

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि उनके सिर में चोट थी। पुलिस ने अननैचुरल डेथ का केस भी दर्ज किया है। साथ ही कॉन्सर्ट की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी। हालाँकि सिंगर का पोस्टमॉर्टम उनके परिवार की सहमति के बाद ही किया जाएगा। नीचे कुछ उस कंसर्ट से जुड़े वीडियो आप देख सकते है, जिसके बाद उनके निधन की खबर ने पूरी दुनिया में उनके फैंस को निरास कर दिया। 

'हम रहे या ना रहें कल, कल याद आएंगे ये पल...'

केके के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ का मंगलवार को कोलकाता में एक कॉलेज की तरफ से नजरुल मंच में एक समारोह में शामिल होने आये थे। जंहा उन्होंने एक कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस भी दिया। इस दौरान उन्होंने अपने कई पॉपुलर गाने गाए, लेकिन 'हम रहें या ना रहें कल, कल याद आएंगे ये पल' आखिरी परफॉर्मेंस रही। 


केके की इस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे देख फैंस भावुक हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर सिंगर केके के अंतिम परफॉर्मेंस की कई झलकियां शेयर की जा रही हैं। 


कंसर्ट के दौरान केके ने, ''हम रहे या ना रहें कल, कल याद आएंगे ये पल...'', 'आशाएं खिले दिल की, उम्मीदें हंसे दिल की, अब मुश्किल, तू जो मिला तो हो गया सब हासिल, नहीं कुछ भी, नहीं कुछ भी...' जैसे गाने गाए। 


सोशल मीडिया पर सिंगर की मौत के बाद से ही उनके फैंस अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा उनके अंतिम कंसर्ट के वीडियो देखने को मिल रहे हैं। 

35 हजार जिंगल्स गाए!

आपको बता दे, केके का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ है। उनका जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। उन्होंने दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पढ़ाई की। वहीं ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। 

kk song
Image Source: Bhaskar

1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए केके ने 'जोश ऑफ इंडिया' गाना गाया था। उनके इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे। केके ने म्यूजिक एलबम 'पल' से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले केके ने करीब 35000 जिंगल्स गाए थे।

पीएम मोदी सहित कई लोगो ने जताया शोक!

केके अपने आप में एक अद्भुत गायक थे, यही बजह रही कि इस दौर में हर पीढ़ी उनके गानो को पसंद करती थी। लेकिन कल जैसे ही उनके निधन की खबर सार्वजानिक हुई, बॉलीवुड समेत राजनैतिक हस्तियां तक गहरे सदमे में चली गई। पीएम मोदी समेत कई गणमान्य लोगो ने उनके निधन पर शोक जताया। 

kk
Image Source: Bhaskar

ववनहि क्रिकेट जगत से जुडी हस्तियां हो या फिर बॉलीवुड के उनके समतुल्य सिंगर सभी ने अपने इस फेवरिट सिंगर के यूँ चले जाने पर आस्चर्य और शोक प्रकट किया। बाकई केके हर पीढ़ी को यूँ रुला कर चले जायेंगे ये किसी ने नहीं सोचा था।