बादशाह का असली नाम क्या है? KBC के सेट पर खुद बादशाह ने कर दिया खुलासा!

 | 
badshah real name

रैपर बादशाह, हिंदुस्तान में सायद ही कोई संगीत का दीवाना हो जो इस नाम को नहीं जानता! खासकर रैप का दीवाना। खैर आज हम आपको ये बताने आये है कि रैपर वाद्शाह का असली नाम बादशाह नहीं है। जी है आपने बिलकुल सही पढ़ा, और ये खुलासा खुद बादशाह ने अमिताभ बच्चन के शो KBC पर किया है। तो क्या है बादशाह का असली नाम आइये जानते है। 

badshah

'कौन बनेगा करोड़पति 13' में गेस्ट बनकर नेहा कक्कड़ के साथ बतौर स्पेशल गेस्ट शिरकत करने पहुंचे बादशाह। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने बादशाह से पूछा कि उनका असली नाम क्या है? इसके बाद बादशाह ने जो जवाव दिया, उसने दर्शको की तालियां बटोर ली। 

यंहा जानिए बादशाह का असली नाम क्या है?

कम लोग ही जानते हैं कि पॉपुलर रैपर और सिंगर बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है। करियर की शुरुआत में उन्होंने अपना स्टेज नेम कूल इक्वल रख लिया था। बाद में अपने फेवरेट एक्टर शाहरुख खान की फिल्म बादशाह (1999) से प्रेरित होकर उन्होंने अपना नाम बादशाह रख लिया था। बादशाह ने अपने स्टेज नाम का खुलासा करते हुए कहा:-

"शुरुआत में मेरा एक नाम 'कूल इक्वल' था, जो मेरी ई-मेल आईडी थी। फिर मैंने इसे अपने स्टेज के नाम के रूप में इस्तेमाल किया। उसके बाद, मैं अपना नाम बदलना चाहता था और अपने लिए नए नाम की तलाश में था। मैं शाहरुख सर (शाहरुख खान) का बहुत बड़ा फैन हूं और उस समय उनकी फिल्म 'बादशाह' (1999) रिलीज हुई थी। तभी मैंने अपने स्टेज नाम को 'कूल इक्वल' से बदल कर 'बादशाह' रख लिए।" 

उसके बाद बिग बी ने बादशाह से पूछा कि अगर मैं रैपर होता तो मेरा स्टेज का नाम क्या होता? इस पर बादशाह ने कहा आपका नाम "एबी बेबी होता।"

इन पॉपुलर रैपर ने भी बदल लिए नाम!

honey singh

आपको बता दे, बादशाह पहले सिंगर नहीं है, जिन्होंने अपना नाम बदला है। इससे पहले और बाद में भी कई सितारों ने अपना नाम बदलकर कामयाबी की ऊंचाइयों को छुआ है। इन्ही में से एक नाम है 'यो-यो हनी सिंह' का। जिनका असली नाम ह्रदेश सिंह है, बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर हनी सिंह कर लिया। 

jazzy b

इसी के साथ, रैपर रफ्तार का असली नाम 'दिलिन नायर', बोहेमिया का असली नाम रोजर डेविड, हार्ड कौर का असली नाम 'तरुण कौर डिल्लो', और जैजी बी का साली नाम जसविंदर सिंह है। इसी प्रकार तमाम हॉलीवुड एंड बॉलीवुड के फेमस सिंगर्स के नाम बदले हुए है। 

12वा सीजन होस्ट कर रहे अमिताभ

amitabh bachchan

आपको बता दे, KBC शो का यह आखिरी हफ्ता चल रहा है। इसी के साथ ये शो कुछ दिनों के लिए ऑफ एयर हो जायेगा, और अगले सीजन में फिर बापिस लौटेगा अपनी नई उमंग के साथ। आपकी जनकारी के लिए एक और बात कि इस शो को अमिताभ बारहवीं बार होस्ट कर रहे हैं। उन्होंने इस फेमस गेम शो के एक सीजन को छोड़कर सभी को होस्ट किया है। बता दें कि, इसके एक सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था।