Sidharth Shukla के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, मीडिया स्टेटमेंट किया जारी!

 | 
Sidharth Shukla

सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितम्बर की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। मुंबई के कूपर अस्पताल ने इस बात की पुष्टि की। जब सिद्धार्थ अस्पताल पहुंचे तो मृत थे। टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से न सिर्फ उनके करीबी और उनके चाहने वाले परेशान हैं, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान है। एक्टर के असामयिक निधन की वजह से बहुत से लोग टूट गए हैं। उनके दोस्त और चाहने वाले लगातार उनके और उनके परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं। 

Sidharth Shukla

ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के पांच दिन बाद उनके परिवार ने पहला स्टेटमेंट जारी किया है। शुक्ला परिवार ने कहा:-

“उन सभी का आभार जो सिद्धार्थ के सफ़र का हिस्सा रहे और उसे बेशुमार प्यार दिया। अभी भी कुछ ख़त्म नहीं हुआ है। वो हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेगा. सिद्धार्थ को उसकी प्राइवेसी का बहुत ख़याल था। इसलिए हमारी आप सब से गुज़ारिश है कि दुःख की इस घड़ी में हमारे परिवार की प्राइवेसी का ख्याल रखें।  मुंबई पुलिस फ़ोर्स का उनकी संवेदनशीलता और सहानुभूति के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। वो एक ढाल की तरह हमारी सुरक्षा में पूरे दिन रहे हैं। प्लीज़ सिद्धार्थ को अपने ख्यालों और दुआओं में रखिएगा। ओम शांति।”

परिवार ने रखी प्रेयर मीट

Sidharth shukla

बता दें, आज सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के परिवार ने शाम चार बजे उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा रखी है, जिसमें उनके फैंस भी जूम मीटिंग लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं। योगिनी दीदी और सिस्टर शिवानी इस प्रेयर को करवाएंगी। ब्रह्मकुमारी मेंबर्स और दिवंगत अभिनेता के परिजन भी इसमें शामिल होंगे। 

सिद्धार्थ के परिवार में कौन कौन है?

Sidharth Shukla

सिद्धार्थ की दो बहनें और मां उनके साथ मुंबई में ही रहती थीं। सिद्धार्थ शुक्ला अपने करियर के पीक पर चल रहे थे। ‘बिग बॉस 13’ जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता में ज़बरदस्त इज़ाफा हुआ था। टीवी शोज बाबुल का आंगन छूटे ना और बालिका वधु जैसे शोज के दौरान भी सिद्धार्थ की स्लिम फिट बॉडी देखने मिली। साल 2014 में सिद्धार्थ की हंक बॉडी देखते हुए उन्हें सबसे फिट एक्टर का जी गोल्ड अवॉर्ड दिया गया था।

कई क्लोथिंग ब्रैंड्स और मैन ग्रूमिंग ब्रैंड्स के सिड मॉडल रहे। सिद्धार्थ शुक्ला कुछ वक़्त पहले एकता कपूर के शो ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में अगस्त्या के किरदार में दिखाई दिए थे। आपको बता दे, बेहतरीन फिजिकल फिटनेस के लिए सिद्धार्थ को साल 2021 में भी सिंथ ग्लोबल स्पा फिट एंड फैब अवॉर्ड से नवाजा गया था।

सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी 

Sidharth shukla

सिद्धार्थ बिग बॉस 13 में शहनाज गिल के सबसे करीबी दोस्त थे। शहनाज ने हमेशा शो में उनके लिए अपने प्यार का इजहार खुलकर किया था। हालांकि सिद्धार्थ हमेशा कहते थे कि वो उनकी सबसे अच्छी दोस्त हैं।