शोएब अख्तर को जिंदगी भर रहेगा इस बात का अफसोस, लता जी को याद कर सुनाया पुराना किस्सा!

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी लता जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शोएब ने लता जी के साथ 2016 में फोन पर हुई बातचीत का जिक्र किया है। आइये जानते है क्या बोले शोएब अख्तर?
मैं उन्हें मां कहकर बुलाता था: शोएब अख्तर
अख्तर ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर करते हुए लता जी से जुड़ी पुरानी यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि 2016 में लता जी के साथ हुई टेलीफोन पर उनकी बात हुई थी। उन्होंने बताया कि लता जी ने उन्हें मिलने के लिए घर बुलाया था, लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस है कि वह कभी जाकर उन्हें नहीं देख पाए। अख्तर बोले:-
'2016 में जब मैं इंडिया में काम कर रहा था तो मुझे लता जी से फोन पर बात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने उनसे बात की और उन्होंने अपनी सुरमई आवाज में जवाब दिया। मैंने उन्हें लता जी कहा तो वे बोलीं मुझे मां कहो तब से मैं उन्हें मां जी कहने लगा। लता जी ने मुझसे अपने क्रिकेट प्रेम को लेकर बात की और कहा कि वो मेरे कई मैच देख चुकी हैं और सचिन तेंदुलकर से मैदान पर होने वाली लड़ाई भी उन्होंने खूब देखी है।'
मैंने उनके स्वास्थ्य सभी चीजों के बारे में पूछा, जिसके बाद उन्होंने मुझसे कहा- 'बेटा, मैं वास्तव में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं। आप बहुत आक्रामक खिलाड़ी हैं और अपने गुस्से के लिए भी मशहूर हैं, लेकिन इसके साथ ही आप साफ दिल के लगते हैं। कभी मत बदलो, हमेशा ऐसे ही रहो।'
लता जी से मिलने की इच्छा रह गई अधूरी
मैंने उनसे मिलने की इच्छा जताई तो उन्होंने कहा कि अभी उनके नवरात्रि के उपवास चल रहे हैं और इसके बाद वो जब चाहें मिल सकते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से वो दिन कभी नहीं आया। जिसका मलाल मुझे ताउम्र रहेगा।
पाकिस्तान की यादो में लता मंगेशकर
On my last visit to India in 2016, i had the pleasure of speaking to her on the phone. She paid heartfelt tributes to Mehdi Hasan sb & Madam Noor Jehan.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 6, 2022
There won't be another. #LataMangeshkar .
I've told the conversation details in the video below: https://t.co/70L6UzpJtV pic.twitter.com/k8ZC3oZwZM
End of a golden era. Her magical voice and legacy will continue to live in the hearts of millions worldwide. An unparalleled icon!
— Babar Azam (@babarazam258) February 6, 2022
RIP Smt. Lata Mangeshkar Ji. pic.twitter.com/sOmhJtPT1I
With the death of Lata Mangeshkar the subcontinent has lost one of the truly great singers the world has known. Listening to her songs has given so much pleasure to so many people all over the world.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) February 6, 2022
लता जी के निधन से ना केवल हिंदुस्तान बल्कि पाकिस्तान जैसे हमारे पडोसी देश में शोक देखने को मिला। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने लता जी के निधन पर दुःख जताया, वंही पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम ने भी लता जी को याद किया।