जमानत के बाद राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी हाथों में हाथ डाले "मां चामुंडा देवी" दर्शन करने पहुंचे

पोर्नोग्राफी केस में जमानत मिलने के बाद राज कुंद्रा पहली बार अपनी पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ घूमने निकले हैं। अडल्ट फिल्म के केस में फंसे पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को करीब 2 महीने जेल की हवा खानी पड़ी, सितंबर में वो जेल से बाहर तो आ गए लेकिन मीडिया की नजरों से बचते फिर रहे थे, लेकिन अब दोनों पति पत्नी ने इस बुरे ख्वाब को भुलाने का मन बना लिया है, और नए साल की शुरुआत से पहले पहुंचे हैं हिमाचल में ज्वालाजी देवी और मां चामुंडा देवी मंदिर के दर्शन के लिए।
हाल ही में वे शिल्पाके साथ हिमाचल में ज्वाला देवी और मां चामुंडा देवी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे। जिसकी कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पोर्न केस के बाद राज कुंद्रा की शिल्पा के साथ यह पहली पब्लिक अपीयरेंस है।
अभिनेत्री #शिल्पा #शेट्टी परिवार सहित #धर्मशाला मैक्लोडगंज पहुंची
— Sonu Sharma (@jr_sonusharma) November 9, 2021
शक्तिपीठ चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना की@TheShilpaShetty #ShilpaShetty #HimachalPradesh #Breaking #BreakingNews #sonusharmajournalist @jr_sonusharma pic.twitter.com/lb1cH9LY27
लंबे समय के बाद हाथ थामें दोनों पति पत्नी को पहली बार साथ देखा गया। जेल से निकलने के बाद ये पहला मौका है जब राज कुंद्रा कैमरे के सामने आए हों वो भी अपनी पत्नी के साथ। दोनों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
देवी दर्शन करने पहुंचे राज और शिल्पा
दरअसल, फिल्म स्टार शिल्पा शेट्टी औऱ उनके पति राज कुंद्रा ने देवभूमि हिमाचल प्रदेश का रुख किया है। मैक्लोडगंज में घूमने के बाद सोमवार को दिनभर यह जोड़ी मंदिर-मंदिर घूमती रही। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ चामुंडा देवी मंदिर व ज्वालामुखी मंदिर पहुंची।
यहां उन्होंने माँ ज्वाला की दिव्य ज्योतियों के दर्शन किए। अकबर नहर व अकबर द्वारा चढ़ाया गया सोने का छत्र भी देखा। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने परिवार सहित विधिवत पूजा अर्चना की और मां ज्वाला का शुभ आशीर्वाद लिया। पुजारी प्रशांत और सौरव शर्मा ने उनकी विधिवध पूजा करवाई। मंदिर अधिकारी दीना नाथ ने उन्हें ज्वाला माँ का स्मृति चिन्ह और मां की चुनरी भेंट दी।
शिल्पा इससे पहले वैष्णो देवी के दर्शन करतीं नजर आई थीं। हालांकि उस वक्त शिल्पा अकेले ही माता के दर्शन करने पहुंची थीं। जहां वो अपने पति बच्चों के साथ सुकुन के पल बिताने पहुंची थी। स्थानीय लोगों को शिल्पा शेट्टी की मंदिर आने की भनक लगते ही हुजूम लग गया। शिल्पा शेट्टी ने अपने फैंस के साथ सेल्फियां और फोटोज भी ली।
बता दें शिल्पा शेट्टी के पति पर अश्लील फिल्मों को प्रोड्यूस और मोबाइल एप के जरिए ऑन एयर करने का मामला दर्ज है, जिसमें 60 दिनों तक राज कुंद्रा जेल में रहे।
राज कुंद्रा को 60 दिन बाद अदालत से जमानत मिली औऱ जमानत मिलने के बाद शिल्पा शेट्टी पति के साथ देवभूमि में सिद्ध शक्ति पीठों पर माथा टेक कर आर्शीवाद ले रही हैं, ताकि इन सभी मामलों से राज कुंद्रा मुक्त हो जाएं। बता दें कि पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किए गए राज कुंद्रा को 2 महीने बाद 20 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।
पुलिस ने 19 जुलाई को राज कुंद्रा, रेयान थोरपे समेत 11 लोगों को इस केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। राज पर पोर्न कारोबार में लिप्त होने के आरोप हैं।बता दें कि राज कुंद्रा जब से जेल से छूटे हैं, वो कहीं नजर नहीं आए थे। 1 नंवबर को उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिए थे।
शिल्पा की पोस्ट से गायब राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी ने ज्वालाजी देवी और मां चामुंडा देवी मंदिर से अपनी कुछ फोटोज और वीडियोज खुद भी सोशल मीडिया स्टोरी पर शेयर की हैं। लेकिन, इन फोटोज और वीडियोज में उनके पति राज कुंद्रा कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं।