शिल्पा शेट्टी का ये वीडियो क्यों हो रहा इतना वायरल? ये सोचने बाली बात है!

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का परिवार इन दिनों भारी मुसीबतों का सामना कर रहा है। दरअसल, 19 जुलाई, 2021 को शिल्पा के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी की वजह से अरेस्ट हुए थे, इसके बाद से वह जेल में बंद हैं। ऐसे में राज कुंद्रा का नाम पोर्नोग्राफी केस में आने के बाद शिल्पा शेट्टी ने सुपर डांसर चैप्टर 4 शो से ब्रेक ले लिया था। ऐसे में अब ताजा खबर है कि शिल्पा शेट्टी एक बार फिर काम पर वापस आ गई हैं।
पति के अरेस्ट होने के बाद से वह इस शो में नजर नहीं आ रही थीं। शो में वापसी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया। वह इस शो में जज की भूमिका निभा रही हैं। बीते दिन जब वह सेट पर पहुंचीं तो बेहद उदास लग रही थीं। उन्हें मीडिया के सवालों से बचते हुए भी देखा गया।
शिल्पा का वीडियो वायरल
#Watch: @TheShilpaShetty returns to the sets of #SuperDancerChapter4 after a gap of three weeks #ShilpaShettyKundra #ShilpaShetty #TV #Bollywood pic.twitter.com/masRY1cqJX
— Delhi Times (@DelhiTimesTweet) August 18, 2021
वीडियो को जाने-माने बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस शूट के लिए जाती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी अपने वैनिटी वैन से निकलती हैं और शूट के लिए जाती हैं।
हर समय खिलखिलाकर हंसने वालीं शिल्पा इस दौरान एकदम शांत और उदास नजर आईं। स्काई ब्लू और रेड कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में शिल्पा हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रही हैं। आमतौर पर शिल्पा कैमरे को देखकर पोज़ देती हैं और कैमरामैन से बातें करती हैं, लेकिन इस वीडियो में शिल्पा एकदम चुपचाप सेट पर जाती दिख रही हैं।
शिल्पा को कमबैक करते देख उनके फैंस भी काफी खुश हैं। मेकर्स शिल्पा से लगातार टच में थे और आखिरकार उन्होंने सेट पर वापस आने का फैसला किया। शिल्पा सिर्फ अपने बच्चों और परिवार के लिए नहीं, बल्कि अपने लिए भी सेट पर वापस आना चाहती हैं।
लगभग एक महीने बाद वह शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचीं तो शो के दोनों जजों - अनुराग बासु और गीता कपूर समेत वहां मौजूद सभी प्रतियोगियों ने बेहद गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। उनकी वापसी ने सिर्फ सेट के माहौल को भावुक बना दिया, बल्कि वहां मौजूद लोगों में अपने प्रति प्यार को देखकर खुद शिल्पा शेट्टी भी जज्बाती हो गईं थीं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "हंसी नहीं आ रही आज इनको" वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "ये आज हंस क्यों नहीं रही हैं ?" बता दें कि शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी मामले में कुछ भी कहने से बच रही हैं।