शर्लिन चोपड़ा ने इस तस्वीर को शेयर कर खोला राजकुंद्रा का राज...जिसने बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया!

 | 
Sharlin Chopra and rajkundra

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा इन दिनों पोर्नोग्राफी केस के चलते पुलिस की हिरासत में हैं। इस मामले में शिल्पा शेट्टी शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है, जिसमे उन्होंने राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए है। एक्ट्रेस का आरोप है कि वो राज कुंद्रा के कारण ही एडल्ड फिल्मों में आई हैं।

 शर्लिन ने हाल ही में राज कुंद्रा पर जबरदस्ती किस (KISS) करने का भी आरोप लगाया था। अब शर्लिन ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसके जरिए एक्ट्रेस ने एक बार फिर लोगों को हैरत में डाल दिया। उन्होंने राज कुंद्रा के साथ ‘द शर्लिन चोपड़ा ऐप (The Sherlyn Chopra App)’ के पहले शूट की तस्वीर शेयर की है। 

sharlin chopra and raj kundra
Image Source: Social Media

राज, आर्म्सप्राइम मीडिया कंपनी के फाउंडर हैं जिसके साथ शर्लिन ने 2019 में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जो ऐप के लिए कंटेंट शूट करवाती थी। एक्ट्रेस ने अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के बाद कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद अब उन्होंने इस कंपनी के साथ जुड़ने और पहली बार कंटेंट शूट करने का अनुभव शेयर किया है।

अब शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया है।  शर्लिन इस तस्वीर में राज कुंद्रा (Raj Kundra) और एक अन्य शख्स के साथ नजर आ रहा हैं। उन्होंने दावा किया है कि ये तस्वीर ‘द शर्लिन चोपड़ा’ ऐप के पहले शूट के वक्त की है। 


तस्वीर में एक्ट्रेस बिकीनी टॉप पहनी दिख रही हैं, वहीं राज उनके बाजू में बैठे हुए विक्टरी साइन बनाकर पोज कर रहे हैं। इसके साथ शर्लिन ने आर्म्सप्राइम मीडिया की ऐप के लिए पहला कंटेंट शूट करने का अनुभव शेयर करते हुए लिखा:- 

'29 मार्च, 2019 का दिन था। आर्म्सप्राइम द्वारा आयोजित 'द शर्लिन चोपड़ा' ऐप का पहला कन्टेंट शूट होने जा रहा था। मेरे लिए यह एक नया अनुभव था क्योंकि पहले कभी किसी ऐप के साथ मैं जुड़ी नहीं थी। उम्मीद और जोश का माहौल था।'

राज ने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिक की- शर्लिन

Sharlin Chopra and Rajkundra
Image Source: Social Media

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा के पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि  27 मार्च 2019 में उनके घर में आकर जबरदस्ती करने की कोशिश की थी, जबकि एक्ट्रेस लगातार उन्हें रोकती रही थीं। बह शादीशुदा आदमी के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहती थीं, ऐसे में उन्होंने इनकार कर दिया। शर्लिन का कहना है कि राज कुंद्रा अपनी शादी शुदा जिंदगी में खुश नहीं थे और अक्सर तनाव में रहते थे। 

शर्लिन ने लगाए राजकुंद्रा पर गंभीर आरोप 

Sharlin Chopra
Image Source: Social Media

मुंबई क्राइम ब्रांच के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के बाद शर्लिन चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि राज कुंद्रा ने उन्हें यह कहते हुए ‘गुमराह’ किया था कि शिल्पा शेट्टी को उनके वीडियोज और तस्वीरें पसंद आती हैं। शर्लिन के मुताबिक, राज कुंद्रा ने ही उन्हें एडल्ट फिल्मों के बिजनेस में धकेला है। 

राज ने उन्हें एडल्ट कंटेंट में काम करने को कहा था। पहले एक रोल ऑफर किया गया फिर बाद में एडल्ट कंटेंट बनाने को कहा। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि राज मेरे मेंटॉर थे। उन्होंने मुझे यह कहकर गुमराह किया कि जो भी मैं शूट कर रही हूं वह ग्लैमर के लिए है। 

Sharlin Chopra
Image Source: Social Media

राज ने उन्हें अपने हॉटशॉट ऐप के लिए शूट करने के लिए कहा था। हालांकि, इसके लिए शर्लिन चोपड़ा ने मना कर दिया था। शर्लिन ने राज कुंद्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया था कि सेमी न्यूड और पॉर्न कैजुअल है. हर कोई करता है तो मुझे भी करना चाहिए। 

उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मैं नहीं जानती थी कि कहां से शुरू करना है और क्या करना होता है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ये कभी नहीं सोचा था कि ऐसा करने के बाद में कभी स्कैंडल में फंस जाऊंगी और मुझे क्राइम ब्रांच के सामने स्टेटमेंट देना पड़ेगा। 

Sharlin Chopra
Image Source: Social Media

मार्च 2019 में शर्लिन चोपड़ा ने आर्म्सप्राइम के साथ एक समझौता किया था, जिसके फाउंडर राज कुंद्रा थे। शर्लिन ने आर्म्सप्राइम के साथ कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया, क्योंकि वे मौजूदा 50-50 रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल को लेकर कम्फर्टेबल नहीं थीं।