सिद्धार्थ-सिद्धार्थ चिल्लाते दिखीं शहनाज...रोते-बिलखते हुआ बुरा हाल, सामने आई तस्वीरें

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का रिश्ता कैसा था ये तो सारी दुनिया जानती है। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सिद्धार्थ की सबसे खास दोस्त शहनाज गिल पहुंची हैं। एक्टर के निधन के बाद शहनाज (Shehnaaz Gill) की हालत बहुत बुरी है। श्मशान से सिद्धार्थ (Sidharth) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें एक्ट्रेस बेसुध हालत में दिखाई पड़ रही हैं।
सिद्धार्थ-सिद्धार्थ चिल्लाते दिखीं शहनाज
she said sidharth 😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/iSt03BqqyP
— Shehnaaz_ki_updates (@SanaKiUpdate) September 3, 2021
सिद्धार्थ की मौत के बाद से सभी के जहन में पहला ख्याल उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के बारे में आ रहा था, कि वह इस समय खुद को कैसे संभालेंगी। बता दें कि दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। सोशल मीडिया पर लोग इस जोड़ी को SidNaaz कहकर पुकारते थे।
The Most painful reunion ever 😭🙏#SidSimNaaz 💔💔💔💔💔💔#SidharthShukIa #AsimRiaz #Shehnaaz #ShehnaazGiII #SiddhartShukla pic.twitter.com/eshOPzipUe
— Troller's Ka Dada 😎 (@TrollerDada) September 3, 2021
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद ये पहली बार है जब शहनाज की तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरें देखने के बाद साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वक्त शहनाज का खुद को संभालने बेहद मुश्किल है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में आप देख सकते हैं कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) किस तरह सिद्धार्थ-सिद्धार्थ चिल्लाते हुए फ्यूनेरल प्लेस पर पहुंचीं। एक्ट्रेस की हालत देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) के जाने का कितना अफसोस है।

इस मुश्किल घड़ी में शहनाज गिल के भाई उन्हें ढांढस देते नजर आए। वे बहन का हाथ थामे श्मशान घाट पहुंचे। क्योंकि बाहर लोगों की और मीडियाकर्मियों की काफी भीड़ थी इसलिए शहनाज को पुलिस प्रोटेक्शन के साथ श्मशान घाट के अंदर ले जाया गया।

शहनाज गिल का उदास चेहरा उनके दर्द का साफ इजहार करता है। शहनाज गिल पूरी तरह से टूट गई हैं। उनका रुआसा चेहरा किसी का भी दिल दुखा दे। शहनाज पूरी तरह से अकेली पड़ गई हैं। शहनाज से मीडिया ने बात करने की भी कोशिश की लेकिन शहनाज के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकल रहा था। वे कुछ भी कह पाने की हालत में नहीं थीं।

शहनाज गिल को श्मशान घाट के अंदर पकड़कर ले जाया गया। शहनाज गिल श्मशान घाट पर जाते हुए रोती हुई नजर आईं। शहनाज को सिद्धार्थ की मौत की खबर ने अंदर से तोड़ दिया है। वे इस सच को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं।
Broken 💔
— Akshat Saxena Official (@imAkshat_Saxena) September 3, 2021
.#shehnaaz #ripsidharthshukla pic.twitter.com/pzBkJYTv5U
सिद्धार्थ के घर राहुल ने शहनाज गिल से भी मुलाकात की, जहा वो पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवा रही थी। उन्होंने कहा कि "सिद्धार्थ को देखकर शहनाज का चेहरा पीला पड़ गया था। शहनाज को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोई बड़ा तूफान अभी-अभी उनके पास से गुजरा हो जिसमें सब कुछ बह गया हो।''