शहनाज के भाई ने बनवाया सिद्धार्थ शुक्ला का टैटू, बोले- 'तुम मेरे साथ हमेशा जिंदा रहोगे'

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत के सदमे से फैन्स और करीबी लोग अब तक उबर नहीं पाए हैं। इसीबीच शहनाज गिल के भाई शहबाज और पिता ने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की यादों को जिंदा रखने का एक और तरीका ढूंढ लिया है। दुख की इस घड़ी में बेटी का साथ देने के लिए जहां पिता संतोख सिंह ने हाल ही शहनाज के नाम का टैटू बनवाया था, वहीं अब शहबाज ने शहनाज के साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला का टैटू बनवाया है।
बाजू पर सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ, शहनाज के साथ-साथ उनके भाई शहबाज के भी काफी करीब थे। सिद्धार्थ के जाने के बाद से ही शहबाज सोशल मीडिया पर लगातार इमोशनल पोस्ट कर रहे हैं। वंही अब शहबाज ने अपनी बाजू पर सिद्धार्थ शुक्ला के चेहरे का टैटू बनवाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ये बताया है कि उन्होंने सिद्धार्थ के चेहरे का टैटू अपने हाथ पर बनवाया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बहन का शहनाज का नाम भी लिखाया है। टैटू में सिद्धार्थ शुक्ला का हंसता हुआ चेहरा देख फैन्स एक बार फिर इमोशनल हो गए हैं। शहबाज का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
आपको बता दे, शहबाज से पहले उनके पिता संतोख सिंह गिल ने अपनी बेटी को सिद्धार्थ शुक्ला के गम से निकालने के लिए उन्होंने शहनाज के नाम का टैटू बनवाया था। और अब भाई ने सिद्धार्थ का, इससे साफ़ जाहिर होता है कि दुःख की इस घडी में शहनाज को उनका परिवार अकेला नहीं छोड़ना चाहता है।
यादो में सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस 13 विजेता और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं हैं। 2 सितंबर को उनका हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। एक तरफ फैन्स सिद्धार्थ को खोने से दुखी हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हें शहनाज की चिंता भी सता रही है। सोशल मीडिया पर हर कोई यही जानना चाह रहा है कि अब उनकी सना कैसी है। एक्टर के निधन के बाद उनकी फैमिली, फैंस और दोस्त शोक मे डूब गये।