अब किंगखान के समर्थन में कूदे शत्रुघन सिन्हा, बोले- 'शाहरुख खान से बदला निकाल रहे हैं कुछ लोग'

 | 
Shatrughan Sinha Supoort Shahrukh Khan and her son aryan khan

ड्रग्स पार्टी के करने के आरोप में घिरे बॉलीवुड के किंगखान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड के कई लोग उनके सपोर्ट में बोल चुके हैं। इंडस्ट्री के ज्यादातर लोगों को मानना है कि आर्यन को इसलिए टारगेट किया जा रहा है कि वह शाहरुख खान के बेटे हैं। अब शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस मामले पर अपनी राय दी है। 

न्होंने कहा कि आर्यन को केवल इसीलिए टारगेट किया जा रहा है, क्योंकि वे शाहरुख खान के बेटे हैं। उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों को भी डरपोक कहा। शत्रुघ्न ने कहा कि कई लोग शाहरुख से अपना हिसाब बराबर कर रहे हैं।

धर्म नहीं शाहरुख़ की बजह से बेटा टारगेट 

shatrughan sinha support shahrukh khan and her son aryan khan
Image Source: ABP News

अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने इकनोमिक टाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि:-

"जाति के कारण शाहरुख खान और आर्यन को टारगेट किया जा रहा ये कहना सही नहीं होगा। लेकिन कुछ लोगों ने अब इस मुद्दे पर बोलना शुरू कर दिया है, जो सही नहीं है। सभी भारतीय एक समान हैं और संवैधानिक तौर पर सभी को एक जैसे अधिकार प्राप्त हैं। इस मुद्दे पर इंडस्ट्री में कोई आगे नहीं आना चाहता। सब सोचते हैं कि उनका मुद्दा है, तो वो ही निपटें. ये पूरी इंडस्ट्री डरे-सहमे लोगों से भरी पड़ी है। जैसे हम गोदी मीडिया कहते हैं, ठीक उसी तरह ये गोदी कलाकार हैं।"  

क्या शाहरुख की वजह से आर्यन को टारगेट किया जा रहा है, इस सवाल का जवाब देते उन्होंने कहा, " निश्चित तौर पर आर्यन को इसी वजह से टारगेट किया जा रहा है। और भी नाम हैं, लेकिन कोई उनपर बात नहीं कर रहा। पिछली बार ऐसा ही दीपिका पादुकोण के साथ हुआ था। कई नाम आए थे और जानेमाने भी थे लेकिन दीपिका पर ही फोकस था। 

Shatrughan Sinha Support shahrukh khan and her son aryan khan
Image Source: NBT

शत्रुघ्न ने कहा, इस बार उन्हें इस्तेमाल करने के लिए आर्यन मिल गया है क्योंकि वह शाहरुख खान का बेटा है और उन्हें हिसाब बराबर करने का मौका मिल गया। हम सभी जानते हैं कि एनसीबी को आर्यन के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है और न ही कोई फंसाने वाली चीज। अगर उसके पास से एनसीबी को ड्रग मिला भी होता तो तब भी एक साल की जेल की सजा होती, पर इस मामले में ऐसा भी कुछ नहीं है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने आर्यन ड्रग्स केस में कुछ राजनीतिक सहयोगियों के मौजूद रहने की ओर भी इशारा किया। उन्होंने गिरफ्तारी के बक्त मेडिकल पर भी सवाल उठाये। उन्होंने कहा, "सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि केस की जांच पूरी होने से पहले ही उन तीन लोगों को क्यों जाने दिया? जिस शख्स का क्रिमिनल रेकॉर्ड है, वह आर्यन के साथ ऐसे सेल्फी ले रहा था जैसे कि वो घर का दामाद था। यह सब दिखाता है कि आंखों को जो दिख रहा है, इस मामले में इससे भी कहीं और ज्यादा छिपा है।"

Aryan Khan
Image Source: NBT

इसके अलावा शत्रुघन सिन्हा ने कई सारे सवालो पर अपनी आबाज बुलंद करते हुए तीखे जवाव दिए। दर्शको के सामने अपनी राय रखी व NCB पर कई तीखे सवाल दागे और उनकी जाँच-पकड़ पर प्रतिक्रिया भी दी।