"तारक मेहता का उल्टा चश्मा" को छोड़ रहे हैं शैलेश लोढ़ा? अभिनेता ने बंद की शो की शूटिंग!

 | 
shailesh lodha

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दिशा वकानी, नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह के बाद अब शो को एक और जाना माना चेहरा "मेहता साहब" यानी शैलेष लोढ़ा शो को अलविदा कहने बाले है। शैलेष शो में करीब 14 साल से काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने शो की शूटिंग भी बंद कर दी है। तो आइये जानते है कि इसके पीछे क्या कारण है? और मीडिया रिपोर्ट्स में क्या चल रहा है?

"तारक मेहता का उल्टा चश्मा" को अलविदा?

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक ऐसा पारिवारिक शो है, जो लंबे समय से टीवी पर टेलिकास्ट हो रहा है और इसे दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है। ये 14 साल पुराना शो आज भी टीआरपी लिस्ट में रहता है। सिर्फ शो ही नहीं, बल्कि इसमें काम करने वाले ऐक्टर्स पर भी लोगों ने खूब प्यार बरसाया है। ऐसे में जाहिर है कि शो से किसी भी किरदार का विदा लेना फैंस के लिए काफी तकलीदेह होगा। 

sailesh lodha
Image ource: Social media

वंही अब खबर है कि 'दयाबेन' और अंजली भाभी के बाद 'तारक मेहता' का किरदार निभाने वाले शैलेष लोढ़ा शो से अलविदा कह सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब एक महीने से शैलेष ने इस सीरियल की कोई शूटिंग नहीं की है। जिससे ऐसा लगता है कि सालों से तारक मेहता शो के साथ जुड़े शैलेष लोढ़ा ने अब क्विट करने का फैसला कर लिया है। 

sailesh lodha
Image ource: ABP News

सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है कि उनका शो में लौटने का भी कोई इरादा नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, "इस शो के चलते शैलेष अन्य कई सीरियल के ऑफर्स गंवा चुके हैं। लेकिन, अब वो अपने करियर को ध्यान में रखते हुए कुछ अच्छे मौके गंवाना नहीं चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने सीरियल छोड़ने का इरादा कर लिया है। 

शैलेश ने नहीं किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट!

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शैलेश शो में अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं हैं और उनका मानना है कि उनकी डेट्स का इस्तेमाल शो में ठीक तरह से नहीं किया जा रहा। हालिया वक्त में शैलेष लोढ़ा ने अनगिनत ऑफर्स ठुकराए हैं। लेकिन अब शैलेष उन्हें मिलने वाले दूसरे प्रोजेक्ट्स को खोना नहीं चाहते हैं। 


हालांकि एक्टर ने इस बारे में अभी कुछ बात नहीं की है। ना ही मेकर्स की तरफ से कोई रिएक्शन सामने आया है। मगर इस खबर के सामने आने से फैन्स निराश जरूर हुए हैं। रिपोर्ट का यह भी कहना है कि शैलेष को मनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन शैलेष मानने को तैयार नहीं हैं। 

sailesh lodha
Image source: Times Of India

इतना जरूर है कि शैलेष लोढ़ा के जाने से शो का खालीपन भरना मेकर्स के लिए काफी मुश्किल होगा। फैंस के लिए भी ये बड़ा झटका होगा। वे शो के सबसे अहम किरदारों में से एक हैं। उनका रोल लोगों से कनेक्ट करता है और वो शैलेष लोढ़ा को तारक के किरदार में बेहद पसंद करते हैं।