शाहरुख़ खान का लड़का समंदर में ड्रग्स पार्टी करता हुआ गिरफ्तार!

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में गिरफ्तार किया गया है। ज़ी न्यूज़ की खबरों के अनुसार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार 2 अक्टूबर की रात मुंबई में एक क्रूज शिप पर छापेमारी की थी जहां एक रेव पार्टी चल रही थी। इस छापेमारी में कई लोगो की गिरफ्तारी हुई, जिसमे एक नाम शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि आर्यन खान पार्टी में मौजूद थे और हिरासत में लेने के बाद उनसे पूछताछ भी हुई। पार्टी में बिज़नेस, एंटरटेनमेंट से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद थीं। जिसके बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई अन्य आरोपियों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार शाम मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया।
सामने आया यह वीडियो
#WATCH | Mumbai: Three of the eight detained persons, in connection with the raid at a party at a cruise off the Mumbai coast, were being taken for the medical test by NCB pic.twitter.com/JVAYF6fMb5
— ANI (@ANI) October 3, 2021
मीडिया खबरों के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में ड्रग्स पार्टी (Drugs Party) का भंडाफोड़ किया है। यात्री बनकर पहुंची एनसीबी की टीम ने यहां छापा मारा। पार्टी में बिज़नेस, एंटरटेनमेंट से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद थीं। कुल 8 लोगों को वहां से हिरासत में लिया गया, जिनमें आर्यन भी शामिल थे। NCB को क्रूज़ के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो मिला है, जिसमें आर्यन दिख रहे हैं।
दो महिलाओं समेत 8 लोगों से पूछताछ
Maharashtra: Aryan Khan, Arbaz Seth Merchant and Munmun Dhamecha, who were detained in connection with the raid at a party at a cruise off the Mumbai coast, were taken out of the NCB office for medical examination pic.twitter.com/6goZ9aIOZE
— ANI (@ANI) October 3, 2021
एनसीबी ने बयान जारी कर बताया कि 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा गया और वहां मौजूद सभी लोगों की तलाशी ली गई। क्रूज पर छापा मारने के बाद जिन 8 लोगों को हिरासत में लिया गया, उनमें एक नाम आर्यन का भी है। इसके अलावा कुछ और मॉडल्स और इन्फ्लुएंसर्स के नाम सामने आए हैं।
इसके अलावा कुछ और मॉडल्स और इन्फ्लुएंसर्स के नाम सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी की छापेमारी के दौरान जहाज से चरस के अलावा तीन अन्य तरह के ड्रग्स भी बरामद हुए हैं। इस दौरान एनसीबी ने एमडीएमए, कोकीन, एमडी और चरस बरामद किया है। इस मामले में अब तक 8 लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। एनसीबी ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या कहते हैं कानून?
एनडीपीएस कानून के तहत ही जांच एजेंसियों को नशीले पदार्थों की खोज, जब्ती और इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों को हिरासत या गिरफ्तार करने का अधिकार मिलता है। इस कानून के तहत दोषी पाए गए लोगों को आर्थिक जुर्माने के अलावा जेल तक भेजने का प्रावधान है।