शाहरुख़ खान के साथ हॉस्पिटल में नजर आई थीं 'बबीता जी', पड़ताल हुई तो ये बड़ा माजरा निकला!

टीवी जगत का मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के किरदार लोगों के मन में रचे-बसे हुए हैं। जिनमे से एक है बबिता जी, जिनकी जेठालाल संग अधूरी प्रेम कहानी दर्शको का अक्सर मन मोह लेती है। लेकिन इन दिनों बबीता जी की तस्वीर किसी और शख्स के साथ वायरल हो रही है, और बो कोई और नहीं शाहरुख़ खान है।
शाहरुख के साथ बबिता जी की तस्वीर वायरल
आपको बता दे, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में बबिता जी का किरदार टीवी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता निभाती है। अब मुनमुन की एक तस्वीर सुपरस्टार शाहरुख़ खान के साथ वायरल हो रही है। तारक मेहता के फैन पेज पर शेयर हो रही इस तस्वीर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हॉस्पिटल की बेड पर लेटे हुए हैं और उनके पास मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) नर्स के गेटअप में नजर आ रहीं हैं।
शाहरुख के साथ मुनमुन कैमरे के सामने पोज़ देती दिख रही हैं। शाहरुख को अपने सामने देखकर वह काफी खुश लग रही हैं।
क्या है इस वायरल तस्वीर की सच्चाई
आपको बता दे, यह एक पुरानी तस्वीर है और इसको पुराने वीडियो ऐड से लिया गया है। जी न्यूज़ की एक खबर अनुसार, ये एक पेन का पुराना ऐड है और दोनों ने इसमें साथ काम किया था। इस ऐड में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक मरीज की भूमिका निभाई थी और मुनमुन (Munmun Dutta) एक नर्स बनी थी।
पैर की हड्डी टूटने के कारण शाह रुख बेड पर लेटे हुए हैं। किंग खान के पैर पर चढ़े प्लास्टर पर मुनमुन एक पैन से साइन करती दिखाई देती हैं।
आर्यन को लेकर टेंसन में है शाहरुख़
दरअसल, पिछले कई दिनों से शाहरुख़ के जिंदगी में सबकुछ उथल पुथल हो रखा है। उनके बड़े बेटे आर्यन खान को NCB ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है, और बह लगभग 15 दिनों से जेल में बंद है। वंही शाहरुख़ खान ने आर्यन खान की जमानत को लेकर सेसन कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक बकीलो की फ़ौज खड़ी कर दी, लेकिन आर्यन को जमानत नहीं मिल रही है।
आपको बता दे, पिछले कई दिनों से सेसन कोर्ट से जमानत ना मिलने के बाद, आर्यन के बकील हाई कोर्ट गए। लेकिन पहली सुनबाई हाई कोर्ट में होने के बाद भी आर्यन को जमानत नहीं मिली। फ़िलहाल इसी बजह से आर्यन खान लगातार जेल में बंद है। जंहा बह खाना छोड़ सिर्फ कैंटीन खाना पर निर्भर है।