आर्यन खान की जेल में कैसे कटेंगे दिन-रात, पढ़िए क्या कोई स्पेशल ट्रीटमेंट मिलेगा?

 | 
Shahrukh Khan Son Aryan Khan jail Menu

आर्यन खान और उनके साथ गिरफ्तार हुए अन्य आरोपियों की ज़मानत याचिका खारिज हो चुकी है। ड्रग्स के आरोपों में पकड़े गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की राते फ़िलहाल जेल में बीत रही है। जंहा जेल में आर्यन खान का आज पहला दिन था और यहां उनके साथ कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं हुआ और अन्य कैदियों के साथ ही उन्हें भी सुबह 6 बजे जगा दिया गया।

आर्यन के केस की सुनवाई 08 अक्टूबर को करीब 12:30 बजे शुरू हुई। सुनवाई कर रही मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने माना कि ये उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात है।  कहा कि ऐसे मामलों पर फैसले लेने का अधिकार स्पेशल सेशन कोर्ट के पास ही है। इसलिए आर्यन और उनके साथ पांच मेल आरोपियों को आर्थर रोड जेल भेजा गया। वहीं, दो गिरफ्तार महिलाओं को भायखला जेल भेज दिया गया। 

आर्यन खान की जेल में पहली सुबह

Aryan Khan
Image Source: Social Media

आर्थर रोड वही जेल है जहां संजय दत्त को भी रखा गया था। आतंकवादी अजमल कसाब को भी कुछ दिनों के लिए आर्थर रोड जेल में रखा गया था। हालांकि, उसे फांसी येरवडा सेंट्रल जेल में हुई थी। किसी भी जानी-मानी हस्ती के जेल जाने पर एक सवाल हर जगह उठता है। कि क्या इनके साथ भी आम कैदियों जैसा बर्ताव होगा?

तो बता दें कि आर्यन और उनके साथ अरेस्ट हुए आरोपियों को जेल में कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलने वाला। आर्यन और उनके साथी आरोपियों को जेल के बैरक नंबर एक में रखा गया है। और  ये लोग अगले पांच दिन इसी बैरक में रहेंगे। 

न घर का खाना मिलेगा और न ही टहलने की है इजाजत

aryan Khan
Image Source: Social Media

जेल में सूरज उगता है सुबह छह बजे. इसी समय पर आर्यन और साथी आरोपियों को भी उठना होगा। सुबह हुई तो ब्रेकफास्ट आएगा, करीब सात बजे के आसपास। उन्हें सुबह सात बजे नाश्ते में शीर पोहा खाने के लिए दिया जाएगा, वैसा ही जैसा बाकी कैदियों के लिए आता है। 

कैदी बाहर से भी खाना मंगवा सकते हैं। लेकिन उसके लिए चाहिए होती है कोर्ट की स्पेशल परमिशन। जो अभी आर्यन और बाकी आरोपियों के पास नहीं है। इसलिए परमिशन मिलने तक उन्हें जेल का ही खाना खाना पड़ेगा। 

आर्यन को अन्य कैदियों की तरह ही जेल रूटीन का पालन करना होगा और उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दी जाएगी। दोपहर के खाने में आर्यन का अन्य कैदियों के साथ 11 बजे लंच में चपाती, सब्ज़ी, दाल, चावल दिया जाएगा। लंच और डिनर, दोनों के मेनू में भी ज्यादा फर्क नहीं रहता। चपाती, सब्ज़ी, दाल और चावल। ये फिक्स रहता है। चाहे लंच हो या डिनर। लंच करीब 11 बजे दिया जाता है। वहीं, रात का खाना शाम छह बजे। हालाँकि बताया जाता है कि कुछ कैदी रात आठ बजे भी डिनर करते हैं, ऐसे में उन्हें खुद ही प्लेट रखना होता है।

aryan Khan
Image Source: Social Media

जेल के नियमों के मुताबिक, लंच के बाद कैदियों को वहीं अंदर टहलने का मौका मिलता है, लेकिन आर्यन क्वॉरंटीन हैं, इसलिए उन्हें टहलने नहीं दिया जाएगा। बताया जाता है कि सूर्यास्त से पहले जेल में सभी कैदियों की गिनती होती है और फिर उन्हें वापस बैरक में बंद कर दिया जाता है। जेल मैन्यूअल में सुबह छह से शाम छह तक कैदियों को जेल परिसर में टहलने-घूमने की छूट होती है, लेकिन फिलहाल यह छूट आर्यन के लिए संभव नहीं है।