शाहरुख खान का लड़का ड्रग्स मामले में हुआ गिरफ्तार!

 | 
Shahrukha Khan Son Areest

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में गिरफ्तार किया गया है। ज़ी न्यूज़ की खबरों के अनुसार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार 2 अक्टूबर की रात मुंबई में एक क्रूज शिप पर छापेमारी की थी जहां एक रेव पार्टी चल रही थी। इस छापेमारी में कई लोगो की गिरफ्तारी हुई, जिसमे एक नाम शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का भी शामिल है। 

Shahrukha Khan
Image source: Times Of India

बताया जा रहा है कि आर्यन खान पार्टी में मौजूद थे और हिरासत में लेने के बाद उनसे पूछताछ भी हुई। पार्टी में बिज़नेस, एंटरटेनमेंट से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद थीं। जिसके बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई अन्य आरोपियों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार शाम मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया। 

सामने आया यह वीडियो 


मीडिया खबरों के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में ड्रग्स पार्टी (Drugs Party) का भंडाफोड़ किया है। यात्री बनकर पहुंची एनसीबी की टीम ने यहां छापा मारा। पार्टी में बिज़नेस, एंटरटेनमेंट से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद थीं। कुल 8 लोगों को वहां से हिरासत में लिया गया, जिनमें आर्यन भी शामिल थे। NCB को क्रूज़ के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो मिला है, जिसमें आर्यन दिख रहे हैं। 

दो महिलाओं समेत 8 लोगों से पूछताछ


एनसीबी ने बयान जारी कर बताया कि 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा गया और वहां मौजूद सभी लोगों की तलाशी ली गई। क्रूज पर छापा मारने के बाद जिन 8 लोगों को हिरासत में लिया गया, उनमें एक नाम आर्यन का भी है। इसके अलावा कुछ और मॉडल्स और इन्फ्लुएंसर्स के नाम सामने आए हैं। 

Shahrukha Khan son arrest
Image source: The Economic Times

इसके अलावा कुछ और मॉडल्स और इन्फ्लुएंसर्स के नाम सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी की छापेमारी के दौरान जहाज से चरस के अलावा तीन अन्य तरह के ड्रग्स भी बरामद हुए हैं। इस दौरान एनसीबी ने एमडीएमए, कोकीन, एमडी और चरस बरामद किया है। इस मामले में अब तक 8 लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। एनसीबी ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

क्या कहते हैं कानून?

Shahrukha Son
Image source: The Economic Times

एनडीपीएस कानून के तहत ही जांच एजेंसियों को नशीले पदार्थों की खोज, जब्ती और इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों को हिरासत या गिरफ्तार करने का अधिकार मिलता है। इस कानून के तहत दोषी पाए गए लोगों को आर्थिक जुर्माने के अलावा जेल तक भेजने का प्रावधान है।