शाहरुख़ परिवार के लिए मायूसी वाली ख़बर, बेटे आर्यन को अभी और रहना होगा जेल में... NCB ने अटकाया रोड़ा

 | 
Aryan Khan Arrested

ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्क‍िलें बढ़ गई हैं। 7 अक्टूबर को लोअर कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 14 दिनों की जूडिशियल कस्टडी में भेज दिया था। 08 अक्टूबर को आर्यन की बेल अर्जी पर सुनवाई शुरू हुई। मगर कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई स्पेशल NDPS कोर्ट में होगी। और अब एडिशनल सेशंस जज वीवी पाटिल ने बेल अर्जी पर सुनवाई के लिए 13 अक्टूबर की तारीख दी है।

बता दें आर्यन खान 14 दिनों की हिरासत में हैं। ड्रग्स मामले के इस केस में एनसीबी ने और 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दो विदेशी नागर‍िक भी शामिल हैं। आर्यन खान ड्रग्स केस में NCB ने फिलहाल किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी है। कोर्ट ने आर्यन खान की बेल एप्लिकेशन पर सुनवाई 13 अक्टूबर तक के लिए टाल दी है। इस बीच NCB अब कोर्ट में पेश करने के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।

कोर्ट सुनबाई के बक्त क्या क्या हुआ?

आर्यन खान का केस लड़ रहे सीनियर एडवोकेट अमित देसाई और सतीष मानेशिंदे सुबह 10:30 बजे अपनी टीमों के साथ कोर्ट पहुंच गए थे। जब आर्यन खान बेल याचिका पर सुनवाई शुरू हुई, तो अमित देसाई ने NCB पर दबाव डाला कि वो सोमवार को दोपहर तक या मैक्सिमम मंगलवार सुबह तक उनकी याचिका पर अपना जवाब फाइल कर दें. ताकि जल्द से जल्द इस मामले की सुनवाई हो सके। 

इसके जवाब में NCB को रिप्रेज़ेंट कर रहे स्पेशल पब्लिक प्रोसेक्यूटर ए.एम. चिमालकर ने कहा कि मामले की तहकीकात चल रही है, सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। ऐसे में NCB को अपना जवाब फाइल करने में कम से कम एक हफ्ते का समय लग सकता है। 

प्रतीक गाबा को क्लीन चिट नहीं

aryan khan

क्रूज पार्टी के लिए प्रतीक गाबा ने ही आर्यन को किया था इनवाइट। NCP नेता नवाब मलिक NCB पर आरोप लगा चुके हैं कि उसने प्रतीक गाबा, आमिर फर्नीचरवाला और ऋषभ सचदेवा को क्रूज से जाने दिया, लेकिन NCB प्रतीक गाबा से 7 घंटे पूछताछ कर अपनी रिपोर्ट बना चुकी है। 

अधिकारियों का कहना है कि क्रूज पर रेड के दौरान जिन लोगों के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुई और न ही ड्रग्स कंज्यूम की बात सामने आई उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। हालांकि, सभी लोग एजेंसी के रडार पर हैं और किसी को भी NCB ने क्लीन चिट नहीं दी है।

लेकिन मौके पर जिसके पास जो मिला उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि बीते दो साल में समीर वानखेड़े के नेतृत्व में NCB 17,000 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ चुकी है।

aryan khan

इस बीच, प्रतीक गाबा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए हैं। कुछ दिन तक वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव थे, लेकिन अब इंस्टा पर न तो उनकी कोई पोस्ट दिखाई दे रही है और न ही उनका बायो। प्रतीक गाबा के बारे में कहा जा रहा है कि आर्यन खान इन्हीं के इनविटेशन पर क्रूज पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे। 

शाहरुख के ड्राइवर से हुई 12 घंटे पूछताछ 

aryan khan

शन‍िवार 9 अक्टूबर को एनसीबी ने शाहरुख खान के ड्राइवर को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने ये स्वीकार किया कि उन्होंने आर्यन और अरबाज मर्चेंट को क्रूज टर्म‍िनल पर छोड़ा था। एनसीबी ने ड्राइवर से लगभग 12 घंटे तक आर्यन और उनके दोस्तों की एक्टिविटीज को लेकर पूछताछ की।