एक गुमनामी की जिंदगी काट रही हैं शाहरुख़ की बहन, इस दर्दनाक हादसे ने छिन लिया सबकुछ!

अभिनेता शाहरुख खान आज बॉलीवुड के बादशाह यानी किंग खान के नाम से जाने जाते हैं। शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में खास पहचान अपनी मेहनत और दमदार अभिनय के बदौलत हासिल की है। शाहरुख की फैमिली के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन किंग खान की फैमिली का एक ऐसा शख्स भी है जिनका नाम बहुत ही कम लोग जानते हैं। ये हैं उनकी बहन शहनाज। शहनाज लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं लेकिन उनकी कहानी बेहद दर्दनाक है।
शाहरुख की बहन शहनाज का पूरा नाम शहनाज लालारुख है। शहनाज हाल ही में आर्य़न की जेल की रिहाई के बाद मन्नत में नजर आई थीं। आपको बता दे, 62 साल की हो चुकीं शहनाज उस वक्त डिप्रेशन में चली गई थीं, जब उन्होंने अपने पिता की डेड बॉडी देखी थी। शहनाज से जुड़े इस बेहद दर्दनाक किस्से के बारे में SRK भी अपने एक इंटरव्यू में जिक्र कर चुके हैं।
पिता की डेड बॉडी देख हो गईं बेहोश!
शाहरुख के पिता की मौत 1981 में कैंसर की वजह से हुई थी। कहा जाता है कि इसकी खबर शहनाज को नहीं थी। वो उस वक्त कहीं बाहर गई थीं। जब वो घर लौटीं तो पिता की डेड बॉडी देखकर बेहोश हो गई थीं। शाहरुख़ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, "शहनाज काफी लंबे समय तक डिप्रेशन का शिकार रही हैं। किंग खान ने बताया था कि उनकी बहन बेहद पढ़ी-लिखी हैं, लेकिन एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी को बदल कर रख दिया था।"
इस घटना के बाद उन्हें इतना गहरा सदमा लगा कि वो डिप्रेशन में चली गईं। शाहरुख़ ने बताया कि उनके पिता के निधन के बाद शहनाज बिल्कुल सीधी खड़ी रह गई थी पापा की डेड बॉडी देखकर बस वह देखती ही रही, न वो रो रही थी, न कुछ कह रही थी और अचानक गिर पड़ीं और उनका सिर जमीन से जाकर लगा। इस हादसे में उनके सिर में गहरी चोट लगी थी।
सालो साल गहरे सदमे में रहीं शहनाज
एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था, "शहनाज को पापा की मौत का इतना गहरा सदमा लगा कि वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठीं और 2 साल तक इससे उबर नहीं पाईं। वो रोती या चिल्लाती नहीं थीं, लेकिन उनके चेहरे पर पापा के खोने का गम साफ झलकता था।
शहनाज के 'लाला रुख' नाम के पीछे है ये कहानी
शाहरुख़ खान के पिता मीर ताज मोहम्मद एक फ्रीडम फाइटर थे, इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। लेकिन जिंदगी के सफर में बह कैंसर से जंग हार गए। शाहरुख की तुलना में सहनाज अपने पिता के बेहद करीब थी, सायद इसकी बजह शाहरुख़ से उम्र में 6 साल बड़ा होना भी हो सकता है।
शहनाज के पिता ने ही उनका मिडिल नेम 'लाला रुख' रखा था, जिसका मतलब है फूल जैसी कोमल और खूबसूरत। ये नाम रखने के पीछे की कहानी कुछ ऐसे बनी, कि शाहरुख़ के पिता के दोस्त के घर बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने 'लाला रुख' सुझाया। लेकिन दोस्त को ये नाम पसंद नहीं आया। लेकिन जब मीर ताज मोहम्मद के घर बेटी हुई तो उन्होंने उसका नाम 'लाला रुख' ही रखा।