कैसी रही शाहरुख खान और बेटे आर्यन की जेल में मुलाकात, 15 मिनट की बातचीत में क्या-क्या हुआ

 | 
Shahrukh khan

बुधवार को ड्रग्‍स केस में जमानत याचिका खारिज होने के बाद जेल में बंद आर्यन खान से गुरुवार को मिलने उनके पिता और अभिनेता शाहरुख खान मुंबई की आर्थर रोड जेल पहुंचे और बेटे आर्यन की हिम्मत बढ़ाई। शाहरुख ने जेल में तकरीबन 18 मिनट बिताए और इस दौरान पिता और पुत्र के बीच इंटरकॉम पर 10 मिनट तक बात हुई।

इससे पहले शाहरुख खान और गौरी खान ने बेटे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी। महाराष्ट्र में कोरोना प्रोटोकॉल के चलते गाइडलाइंस थी कि कैदी परिवारवालों से आमने सामने नहीं मिल सकते। लेकिन 21 अक्टूबर यानी गुरुवार को इन गाइडलाइंस में रियायत दी गई। 

कांच की दीवार के पीछे खड़े बेटे से हुई बात, दोनों भावुक हुए

Shahrukh Khan and aryan khan
Image Source: Social Media

शाहरुख खान सुबह 9.20 बजे आर्थर रोड जेल पहुंचे। उनके साथ उनके स्टाफ के कुछ लोग और बॉडीगार्ड थे। जेल में अभिनेता के पहुंचने की जानकारी मीडिया को पहले से हो चुकी थी। जेल के बाहर इतनी भीड़ थी कि शाहरुख को कार से बाहर निकलने और जेल तक जाने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। उनके बॉडी गार्ड ने किसी तरह उन्हें जेल में एंट्री दिलवाई।


जेल सूत्रों के मुताबिक, बेटे से मुलाकात के वक्त शाहरुख खान को स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया गया था। जेल के अंदर शाहरुख अपने दो बॉडीगार्ड और दो महिला स्टाफ के साथ गए। जेल में जाने के बाद पहले उन्होंने एक जेल अधिकारी से बात की और फिर वे मुलाकात कक्ष में चले गए। सूत्रों के मुताबिक मुलाकात से पहले की औपचारिकताएं उनकी मैनेजर पूजा ददलानी की ओर से पूरी की गईं। 

Shahrukh Khan meet aryan khan
Image Source: Social Media

मुलाकात के समय आर्यन खान और शाहरुख के बीच ग्रिल और ग्लास की दीवार थी। आर्यन से शाहरुख खान की तकरीबन 18 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान दोनों एक दूसरे को देखकर भावुक भी हुए।  शाहरुख खान के लिए भी बेटे को ऐसी हालत में देखना आसान नहीं था। 15 मिनट के वो पोल शाहरुख-आर्यन के लिए  इमोशनल थे। सूत्रों के मुताबिक, आर्यन ने शाहरुख से कई बार 'सॉरी' भी कहा।

घर के खाना की नहीं मिली इजाजत 

जानकारी मिली है कि आर्यन खान ने अपने पिता शाहरुख खान को बताया कि उन्हें जेल का खाना पसंद नहीं आ रहा है। शाहरुख खान को बेटे की काफी चिंता हुई। शाहरुख ने मुलाकात के दौरान जेल स्टाफ से पूछा कि क्या वे आर्यन को कुछ खाने के लिए दे सकते हैं, जिसे जेल अधिकारियों ने मना कर दिया। उन्हें जेल अधिकारियों ने बताया कि घर का खाना देने के लिए कोर्ट से परमिशन लेनी होगी।

Shahrukh khan
Image Source: Dainik Bhaskar

 

इसके बाद अभिनेता कुछ देर और वहां रुके और जेल अधिकारियों से बेटे का ख्याल रखने की रिक्वेस्ट की।