बेटे को नहीं मिल रही जमानत...अब शाहरुख ने हायर किया सलमान खान का वकील!

 | 
Shahrukh Khan salman Khan and aryan khan

सुपररस्टार शाहरुख खान के बेट आर्यन खान ड्रग्स केस में आर्थर रोड जेल में बंद हैं। आर्यन खान 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में छापेमारी के दौरान ड्रग्स पार्टी करते पकड़े गए थे। जिसके बाद से ही आर्यन खान एनसीबी की गिरफ्त में हैं। आर्यन की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई थी, मगर उन्हें जमानत नहीं मिल पाई।  

मुंबई के पॉपुलर लॉयर सतीश मानशिंदे आर्यन खान का केस लड़ रहे थे। लेकिन अब शाहरुख खान ने आर्यन केस के लिए नए वकील को हायर कर लिया है। 

शाहरुख ने हायर किया नया वकील

aryan khan
Image Source: Gulf News

दैनिक जागरण और आजतक की एक खबर अनुसार, आर्यन का केस अब तक मशहूर वकील सतीश मानाशिंदे लड़ रहे थे। जिन्होंने इससे पहले रिया चक्रवर्ती का भी केस लड़ा और उन्हें जमानत दिलवाई थी। हालांकि सतीश मानाशिंदे आर्यन को बेल दिला ने में कामियाब ना हो सके। खबर है कि बेटे को जमानत ना दिला पाने के चलते शाह रुख खान ने सतीश मानाशिंदे को इस केस से रिप्लेस कर दिया है। 

सलमान खान का लड़ चुके है केस 

aryan khan
Image Source: India Today

अब आर्यन खान के केस सतीश मानाशिंदे नहीं बल्कि अमित देसाई लड़ने वाले हैं। शाहरुख खान ने अमित देसाई को हायर किया है। अमित देसाई ने 2002 हिट एंड रन केस में सलमान खान को बरी कराया था। अमित देसाई अब आर्यन खान को जेल की सलाखों से बाहर लेकर आने की जिम्मेदारी उठाएंगे।   

सोमवार को अमित देसाई ने आर्यन खान का कोर्ट में पक्ष भी रखा। आर्यन खान की बेल के आवेदन को लेकर अमित देसाई कोर्ट में पेश हुए। जमानत की अर्जी दाखिल करने के बाद एनसीबी काउंसिल ने कोर्ट को बताया कि एजेंसी को 1 हफ्ते का वक्त और चाहिए अपना जवाब दाखिल करने में। वहीं इसके बाद आर्यन खान का पक्ष रखते हुए अमित देसाई ने अपनी दलील पेश की। अमित देसाई ने कहा कि:-

'आर्यन पहले से ही पिछले एक हफ्ते से जेल में बंद हैं। बेल पर सुनवाई जांच पर आधारित नहीं है। मैं बेल के लिए दलील नहीं दे रहा हूं, बस मैं बेल के लिए सुनवाई की तारीख मांग रहा हूं। सिर्फ एडमिनिस्ट्रेटिव कारणों के चलते किसी की आजादी दांव पर नहीं लगाई जानी चाहिए। जांच चलती रहेगी, जहां तक कि लड़के (आर्यन) की बात है तो इस केस में अधिकतम सजा सिर्फ एक साल है। उसके पास कोई भी ड्रग या दूसरी साम्रगी नहीं मिली है। इसलिए अगर एनसीबी कहती है कि उन्हें एक और सप्ताह का वक्त चाहिए तो इस बात पर गौर करें कि यह सिर्फ एक साल की सजा के लिए है।'

क्या Aryan Khan को मिलेगी बेल?

aryan khan bail
Image Source: Republic world

आर्यन खान की जमानत याचिका को शुक्रवार के दिन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने खारिज कर दी थी। 11 अक्टूबर को इस केस की सुनवाई NDPS कोर्ट में हुई। अमित देसाई ने आर्यन का केस कोर्ट में लड़ा और उनकी जमानत याचिका की सुनवाई के लिए अगली डेट मांगी। अब कोर्ट में 13 अक्टूबर को दोपहर 2.45 बजे आर्यन की बेल पर सुनवाई होगी। 

कौन हैं अमित देसाई?

आपको बता दे, अमित देसाई देश के जाने माने क्रमिनल लॉयर हैं। अक्सर बॉलीवुड से जुड़े बड़े केसो में अमित देसाई को पैरवी करते हुए देखा जा सकता है। सलमान खान 2002 के हिट एंड रन केस में अमित देसाई ने ही सलमान खान को बाहर निकाला था। मई 2015 में अमित ने सलमान का बचाव किया और उन्हें 30,000 रुपये की राशि पर मामले में जमानत दे दी गई थी।